Mohammed Siraj Emotional Statement on Father

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 2 दिन बाद नागपुर में खेला जाएगा। रोहित शर्मा एंड कम्पनी पहले मुकाबलो को जीतकर जीत के साथ सीरीज की शुरूआत करना चाहेंगी। वहीं भारतीय टीम इस मैच के लिए पूर्ण रूप से तैयार दिखाई पड़ रही है।

इसी कड़ी में आईसीसी की वनडे क्रिकेट रैंकिग में नंबर-1 गेंदबाज और टेस्ट श्रृंखला में टीम का हिस्सा होने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सीरीज शुरू होने से पहले एक बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है। इस बयान के बाद वह सुर्खियों में आ गए है।

Mohammed Siraj ने दिया बड़ा बयान

IND vs SL: Mohammed Siraj Released From Bio-Bubble, Fans Accuse Rohit & Co Of Mistreating Pacer

भारत र ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मुकाबले को पहले फैंस के बीच दिलचस्पी देखी जा रही है। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चौम्पियशिप के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर भारी पड़ने वाली है। इस कड़ी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि,

“मैं केवल अपने पिता के सपने को पूरा करने के बारे में सोचता हूं और जब भी मैं मैदान पर कदम रखता हूं तो अपने देश को गौरवान्वित करता हूं। यह मुझे अपने देश के लिए मैच जीतने के लिए प्रेरित करता है।”

Mohammed Siraj का टेस्ट रिकॉर्ड

Mohammed Siraj Biography | Family | Career Stats | Net Worth

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट खेलते है। वह पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी में कमाल का निखार ला रहे है। पिछली न्यूजीलैंड सीरीज में वह विश्व के नंबर-1 गेंदबाज बने थे। वहीं वह टेस्ट क्रिकेट में भी अपने जलवे बिखरने में पीछे नहीं हट रहे है। उन्होंने इतने कम समय में टीम इंडिया में एक महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज के रुप में अपना एक अलग ओदा बना लिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 165 टेस्ट की 29 पारियो में 46 विकेट चटके है।