"आपको खुद पर काम करने की जरूरत", कीवी टीम की धज्जियां उड़ाने के बाद मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, उमरान मलिक को लेकर कह दी ऐसी बात

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार बॉलिंग की. उन्होंने इस मैच में अपनी धारदार गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर दी. शमी ने 6 ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं इस मैच के बाद उमरान मलिक ने शमी का इंटरव्यू लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी सफल गेंदबाजी कई बड़े खुलासे भी किए.

Mohammad Shami ने बताए अपनी सफलता के राज

Mohammad Shami
Mohammad Shami

वनडे विश्व कप से पहले अच्छी खबर यह कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने रायपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के हीरों रहे. उन्होंने न्यूजीलैंड को 108 रनों के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई.

इस मैच के बाद उमरान मलिक ने बीसीसीआई टीवी पर शमी का इंटरव्यू लिया. जिसमें उन्होंने शमी से उनकी सफल गेंदबाजी से जुड़े कई सवाल पूछे.प्रशन- उमरान ने शमी से पूछा कि जब आपने 4 ओवरों में 3 विकेट लिए तो आपका क्या लक्ष्य था?  शमी ने जवाब देते हुए कहा,

 ”कुछ नहीं जैसा आप लोगों से सुना था विकेट बहुत फायरी चल रहा है. लेकिन पिच में ऐसा कुछ था नहीं. मेरा हमेशा की एक सिंपल प्लान था. ज्यादा अपनी स्किल से छेड़छाड़ नहीं की.

बस अपने आप विश्वास करते हुए अच्छी लाइन लैंथ पर गेंदबाजी की मेरे हमेशा सब वहीं प्लान होते हैं जिन पर मैं बात करता हुआ आया हूं. आज भी वहीं था.”

”शमी ने उमरान को दी खास सलाह”

Mohammad Shami
Mohammad Shami and Umram Malik

उमरान मलिक (Umran Malik) टीम इंडिया के उबरते तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाई है. वह अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. हर मैच में विकेट भी निकाल रहे हैं. वहीं अनुभवी गेंदबाज होने के नाते शमी ने उमरान को खास सलाह देते हुए कहा,

”मैं आपके (उमरान) लिए एक बात कहना चाहूंगा. आप में काफी दम है और भविष्य काफी अच्छा है. आपके लिए मेरी दुआ है कि आप अपना बेस्ट करें. मैं आपको एक ही सलाह देना चाहूंगा. जितनी आपके पास गति है. मुझे नहीं लगता किसी बल्लेबाज के लिए खेलना आसान है.

आपको उस पर थोड़ा और काम करने की जरूरत है. अगर आप लाइन और लैंथ पर काम कर लेते हैं. मुझे लगता है कि आपको कोई दुनिया पर राज करने से नहीं रोक सकता है.”

यहां खुद सुने पूरा इंटरव्यू…

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की खेल भावना को सलाम, अंपायर के बिना OUT दिए लौटे पवेलियन, वायरल हुआ VIDEO

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...