पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मज रिजवान (Mohammad Rizwan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे वो विकेटकीपिंग करते हुए दर्द महसूस कर रहे है. ये नजारा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला. पाकिस्तान के अधिकांश तेज गेंदबाज 140Kmph प्लस से ऊपर की गेंदबाजी करते है. उसके बावजूद भी मोहम्मज रिजवान (Mohammad Rizwan) ने विकेटकीपिंग करनी नहीं छोड़ी.
Mohammad Rizwan का वीडियो हुआ वायरल
#PMImranKhanTill2033#PAKvAUS
It's captain's mistake that he's not replacing Rizwan with Sarfaraz while the former is in much pain. @SarfarazA_54 @babarazam258 @iShaheenAfridi pic.twitter.com/ro5Sl6Z1JI— Baseer Ahmed (@journoBaseer) March 7, 2022
वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भयंकर दर्द से जूझ रहे हैं. उसके बावजूद गेंदबाज की हर गेंद को लपक रहे हैं. रिज़वान को पहले शाहीन शाह अफरीदी और फिर नसीम शाह काफी स्पीड़ ले बॉलिंग करते हैं. मगर मजाल है कि रिजवान के हाथ से बॉल छूट जाए. विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैदान पर ही दर्द से कराहता हुए नजर आ रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया पर रिज़वान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर भी कर रहे हैं.
ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा हैं पहला टेस्ट
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलाआई टीम ने पाकिस्तान के गेंदबाजों का सामने करते हुए पहली पारी में 459 रन बनाए. वहीं पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर 476 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था.
मैच के पांचवें दिन पाकिस्तान ने पहले मैच की दूसरी पारी में बिना विकेट के 166 रन बना लिए हैं. जिसमें क्रीज पर इमाम उल हक और अब्दुला मौजूद हैं. अभी मेहमान टीम का खेलना बाकी है. ऐसा में इस मैच का डॉ होने की संभावना अधिक है.