अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को लेकर कुछ चौंका देने वाले खुलासे किए हैं. हालांकि उन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन में खेलने मिनी ऑक्शन में अपना नाम दिया था. लेकिन उन्हें खरीदने में किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. नबी 2021 तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं. वहींअब उन्होंने इसी टीम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए अंदर के कई राज से पर्दा उठाया है.
Mohammad Nabi ने SRH पर लगाए गंभीर आरोप
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आईपीएल के 16वें सीजन में नए फ्लेवर में नजर आने वाली है. क्योंकि मिनी ऑक्शन में उनके हाथ कुछ बड़े खिलाड़ी हाथ लगे हैं. जिसमें हैरी ब्रुक (13.25 करोड़ रुपये)
मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये) में खरीद कर अपने साथ जोड़ा है. सनराइजर्स ने नीलामी से पहले अपने कप्तान केन विलियम्सन को भी बाहर कर दिया था. ऐसे में मयंक टीम के नए कप्तान हो सकते हैं. इस सीजन के शुरू होने से पहले हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद पर आरोप लगाते हुए कहा,
”जब हम (मोहम्मद नबी और राशिद खान) 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ थे. हमने जिस तरह से तीन साल टीम के साथ खेला, टीम कॉम्बिनेशन और परफॉर्मेंस दोनों ही बेस्ट था. लेकिन इसके बाद पिछले दो सालों में टीम के साथ क्या हुआ है. यह किसने किया और क्यों? मैं नहीं जानता. टीम कॉम्बिनेशन से लेकर कोचिंग स्टाफ और माहौल तक सब कुछ बदल गया.”
”फ्रेंचाइजी को नष्ट करने के बजाय बनाने के बारे में सोचना चाहिए”

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और हैदराबाद के खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) फ्रेंचाइजी की रणनीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने SRH के रवैये पर सवाल करते हुए सीनियर्स खिलाड़ियों किए गए दुर्व्यवहार पर सवाल खड़े किए हैं. जिस तरह से फ्रेंचाइजी ने राशिद खान और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ व्यवहार किया उस पर नबी ने नाराजगी जताते हुए कहा,
”सनराइजर्स हैदराबाद जितनी बड़ी फ्रेंचाइजी को टीम को नष्ट करने के बजाय बनाने के बारे में सोचना चाहिए. उन्हें एकाएक बदलाव करने के बजाय धीरे-धीरे एक अच्छी टीम बनाने पर ध्यान देना चाहिए था. उन्होंने राशिद को जाने दिया, जो पांच साल तक उनके लिए एक ब्रांड था. सिर्फ राशिद ही नहीं बल्कि अन्य शीर्ष खिलाड़ी भी. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. मुझे समझ नहीं आया कि वे क्या करना चाहते थे.”
यह भी पढ़ें: BCCI ने ढूंढ लिया है राहुल द्रविड़ का रिप्लेसमेंट, इस तारीख पर टीम इंडिया को मिलेगा नया हेडकोच!