4 कारण आखिर क्यों आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे मोहम्मद आमिर

Published - 22 May 2021, 03:28 PM

4 कारण आखिर क्यों आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे मोहम्मद आमिर

भारत और पाकिस्तान दो ऐसे प्रतिद्वंदी हैं जिनके मुकाबले के लिए सभी को हमेशा से ही इंतजार रहता है. लेकिन पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से दोनों देशों के बीच किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. यहाँ तक कि भारत में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) तक में भी किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति नहीं है.

लेकिन, पिछले कुछ दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) आईपीएल में खेल सकते हैं. दरअसल उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता के लिए आवेदन किया था साथ ही आईपीएल में खेलने की इच्छा भी जताई थी. लेकिन, आज हम ऐसे कारणों की बात करेंगे जिनसे आमिर आईपीएल नहीं खेल सकते.

ये हैं Mohammad Amir के IPL ना खेल पाने की वजहें

1. बदनाम क्रिकेटरों के लिए बीसीसीआई की सख्त नीति

bसीसीआई IPL

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर पर अगस्त 2010 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. आमिर ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में जानबूझकर दो नो बॉल फेंकी थी. इस वाक्ये के बाद मोहम्मद आमिर, सलमान बट और मोहम्मद आसिफ तीनों को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद से आमिर पर पांच साल का प्रतिबन्ध लगा दिया गया था. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ऐसे बदनाम क्रिकेटरों के लिए हमेशा से ही सख्त नीति रही है. ऐसे में मोहम्मद आमिर का आईपीएल (IPL) में खेल पाना काफी ज्यादा मुश्किल है.

2. ब्रिटिश नागरिकता मिलना मुश्किल

UK-Citizenship-certificate

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का कहना है कि अभी भी उनमें कम से कम 7-8 साल तक का क्रिकेट अभी भी बचा हुआ है. वहीं पाकिस्तान से हटकर उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन किया था. जो अभी तक नहीं मिली है. हां वो ILR पीरियड में जरूर हैं. ILR की अवधि पूरी कर लेने के बाद ही ब्रिटेन की नागरिकता मिल सकती है. वैसे उन्हें नागरिकता मिल भी जाए अभी इसमें ही संशय की स्थिति है. ऐसे में उनका आईपीएल (IPL) में खेलना अभी तो कम से कम अनिश्चित ही है.

3. कहा था परिवार को देंगे समय

mohammad aamir

हाल में कुछ समय पहले ही इस पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने खुद ही कहा था कि वो भविष्य में क्रिकेट खेलना तो चाहते हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता अब परिवार के साथ ही समय बिताने की है. वहीं वो यूके में अपने परिवार के सतह ही रहना चाहते हैं. जबकि आईपीएल को पूरा होने में लगभग दो महीने का समय लग जाता है. ऐसे में उका परिवार से दूर रह पाना संभव नहीं है. यही नहीं उन्होंने कहा था कि वो आईपीएल (IPL) के अगले संस्करण में खेलने के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

4. वापसी के बाद ख़राब प्रदर्शन

mohammad

2010 में मोहम्मद आमिर पर पांच साल का प्रतिबन्ध लगा था. जिसके बाद 2016 में उन्होंने फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी. हालंकि तब वो पुराने वाले आमिर नहीं रह गए थे. मोहम्मद ने 2019 में 2 टेस्ट में 8, 15 वनडे में 23 और 7 टी20 मैचों में 7 विकेट झटके थे. कुल मिलाकर उन्होंने पाकिस्तान के लिए 32 टी20 मैचों में सिर्फ 36 विकेट ही अपने नाम किए थे. ऐसे में आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों को आकर्षित करने लायक उनके आंकड़े नहीं हैं.

Tagged:

आईपीएल मोहम्मद आमिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.