IMG 20190621 WA0012jpg e1617801300974

इंग्लैड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली पर विवादित बयान देने के बाद बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन इन दिनो सुर्खियों में हैं. उन्होने इस बयान में ट्वीट करते हुए लिखा “मोईन अली अगर क्रिकेट नही खेल रहे होते तो सीरिया जाकर ISIS से जुड़ जाते” जिसके बाद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के कई खिलाड़ियो ने रियेक्ट करते हुए तस्लीमा को निशाने पर लिया.

इस दौरान मोईन अली के पिता मुनीर अली ने भी इस बयान पर काफी गुस्सा जताया। हालांकि तस्लीमा नसरीन इस बयान पर  सफाई देते हुए एक और ट्वीट किया, लेकिन मोईन के पिता मुनीर अली ने इस ट्वीट को खारिज़ करते हुए  तस्लीम को धमकी भरी बाते कह डाली।

इस आर्टिकल में हम इस पूरे मामले पर नज़र डालेंगे और आपको बताएंगे आखिर किस वजह से तस्लीमा ने मोईन को कही इतनी बड़ी बात

तस्लीमा के बयान पर भड़के मोईन के पिता

taslima

बांग्लादेश की लेखक तस्लीमा नसरीन इन दिनो अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होने ट्विटर पर अपने इस बयान में  इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन पर टिप्पणी करते हुए लिखा “मोईन अली अगर क्रिकेट नही खेल रहे होते तो सीरिया जाकर ISIS से जुड़ जाते”  इस बयान के बाद मोईन अली के पिता मुनीर अली समेत इंग्लैंड के खिलाड़ियो ने काफी गुस्सा जताया है.

इस बयान पर मोईन के पिता मुनीर अली ने कहा कि वे तस्लीम का ट्वीट पढ़ने के बाद से काफी आहत और सदमें हैं. अगर मैं किसी दिन तस्लीम से मिला तो मैं उन्हें उनके मूहं पर बताऊंगा की मैं उनके बारे में क्या सोचता हूँ। इसके अलावा उन्होने कहा मैं वास्तव में बहुत गुस्से में हूँ, लेकिन मैं जानता हूँ अगर मैं गुस्से पर काबू नही रखूंगा तो ऐसे तस्लीम जैसे और लोग ऐसे बयान देंगे।

वहीं मोईन के पिता अवाला इंग्लिश टीम के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने तस्लीमा को निशाने पर लेते हुए कहा ” क्या आप ठीक हो? मुझे नहीं लगता कि आप ठीक हो, व्यंग्य ?  कोई भई नही हंस रहा, आप भी नहीं, इस ट्वीट को आप अभी हटा दें “

आखिर क्या थी तस्लीमा के इस बयान की वजह

taslima moeen

तस्लीमा नसरीन ने अब दोबारा अपने ट्विटर के माध्यम से एक और ट्वीट करते हुए अपने इस बयान पर सफाई पेश की हैं. जिसमें उन्होने लिखा ” नफरत करने वालो को पता होना चाहिए कि मोईन अली पर मेरा ये ट्वीट केवल मजाक के लिए था. लेकिल कुछ लोगो ने मुझे अपमानित करने के लिए इसे एक मुद्दा बना दिया ” 

लेकिन तस्लीमा के सफाई वाले इस बयान के मोईन अली के पिता मुनीर अली ने खारिज करते हुए कहा मैं फिलहाल डिक्शनरी लेकर व्यंग्य का अर्थ खोजूंगा।