इंग्लैड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली पर विवादित बयान देने के बाद बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन इन दिनो सुर्खियों में हैं. उन्होने इस बयान में ट्वीट करते हुए लिखा “मोईन अली अगर क्रिकेट नही खेल रहे होते तो सीरिया जाकर ISIS से जुड़ जाते” जिसके बाद सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के कई खिलाड़ियो ने रियेक्ट करते हुए तस्लीमा को निशाने पर लिया.
इस दौरान मोईन अली के पिता मुनीर अली ने भी इस बयान पर काफी गुस्सा जताया। हालांकि तस्लीमा नसरीन इस बयान पर सफाई देते हुए एक और ट्वीट किया, लेकिन मोईन के पिता मुनीर अली ने इस ट्वीट को खारिज़ करते हुए तस्लीम को धमकी भरी बाते कह डाली।
इस आर्टिकल में हम इस पूरे मामले पर नज़र डालेंगे और आपको बताएंगे आखिर किस वजह से तस्लीमा ने मोईन को कही इतनी बड़ी बात
तस्लीमा के बयान पर भड़के मोईन के पिता
बांग्लादेश की लेखक तस्लीमा नसरीन इन दिनो अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होने ट्विटर पर अपने इस बयान में इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन पर टिप्पणी करते हुए लिखा “मोईन अली अगर क्रिकेट नही खेल रहे होते तो सीरिया जाकर ISIS से जुड़ जाते” इस बयान के बाद मोईन अली के पिता मुनीर अली समेत इंग्लैंड के खिलाड़ियो ने काफी गुस्सा जताया है.
इस बयान पर मोईन के पिता मुनीर अली ने कहा कि वे तस्लीम का ट्वीट पढ़ने के बाद से काफी आहत और सदमें हैं. अगर मैं किसी दिन तस्लीम से मिला तो मैं उन्हें उनके मूहं पर बताऊंगा की मैं उनके बारे में क्या सोचता हूँ। इसके अलावा उन्होने कहा मैं वास्तव में बहुत गुस्से में हूँ, लेकिन मैं जानता हूँ अगर मैं गुस्से पर काबू नही रखूंगा तो ऐसे तस्लीम जैसे और लोग ऐसे बयान देंगे।
Sarcastic ? No one is laughing , not even yourself , the least you can do is delete the tweet https://t.co/Dl7lWdvSd4
— Jofra Archer (@JofraArcher) April 6, 2021
वहीं मोईन के पिता अवाला इंग्लिश टीम के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने तस्लीमा को निशाने पर लेते हुए कहा ” क्या आप ठीक हो? मुझे नहीं लगता कि आप ठीक हो, व्यंग्य ? कोई भई नही हंस रहा, आप भी नहीं, इस ट्वीट को आप अभी हटा दें “
आखिर क्या थी तस्लीमा के इस बयान की वजह
तस्लीमा नसरीन ने अब दोबारा अपने ट्विटर के माध्यम से एक और ट्वीट करते हुए अपने इस बयान पर सफाई पेश की हैं. जिसमें उन्होने लिखा ” नफरत करने वालो को पता होना चाहिए कि मोईन अली पर मेरा ये ट्वीट केवल मजाक के लिए था. लेकिल कुछ लोगो ने मुझे अपमानित करने के लिए इसे एक मुद्दा बना दिया ”
लेकिन तस्लीमा के सफाई वाले इस बयान के मोईन अली के पिता मुनीर अली ने खारिज करते हुए कहा मैं फिलहाल डिक्शनरी लेकर व्यंग्य का अर्थ खोजूंगा।
Haters know very well that my Moeen Ali tweet was sarcastic. But they made that an issue to humiliate me because I try to secularize Muslim society & I oppose Islamic fanaticism. One of the greatest tragedies of humankind is pro-women leftists support anti-women Islamists.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) April 6, 2021