Mithali Raj Praise Shafali Verma

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने हाल ही में टीम इंडिया की ओर से सबसे सशक्त महिला खिलाड़ी के बारे में बातचीत की है। इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में खेल रही है, जहां ऑस्ट्रेलिया से अपना पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त अंदाज में वापसी करते हुए पाकिस्तान को एकतरफा मात दी। अब तक इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन किया है, लेकिन मिताली राज ने सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा की जमकर तारीफ की है।

Mithali Raj ने शफाली वर्मा की करी तारीफ

Mithali Raj discusses Shafali Verma's ODI prospects

दायें हाथ की बल्लेबाज शफाली वर्मा (Shafali Verma) अपने ताबड़तोड़ अंदाज के लिए जानी जाती है, क्रिकेट जगत में उनकी प्रतिभा का अनुसरण करते हुए उन्हें ‘लेडी सहवाग’ भी कहा जाता है। पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) भी शफाली की प्रशंसक है, आईसीसी के 100 परसेंट क्रिकेट ब्रॉडकास्ट में मिताली राज ने कहा कि वे शफाली वर्मा उन्हें बेहद पसंद है, क्योंकि वे अपने दम पर मैच टीम को मैच जिता सकती है। पूर्व कप्तान ने कहा,

जब शफाली चैलेंजर ट्रॉफी के पहले सत्र में वेलोसिटी के लिए खेली तो वह मेरी टीम की ओर से खेली और मैंने देखा कि उसमें क्षमता और ताकत है जो आपको इस उम्र में बेहद कम देखने को मिलती है। उसके भीतर गेंद को मैदान से बाहर मारने की गजब क्षमता है जो उसे बाकी भारतीय महिला क्रिकेटर से अलग बना देती है। टीम इंडिया के लिए भविष्य में मिताली राज सबसे बड़ी मैच विनर साबित हो सकती है, वो अपने दमपर मैच जिता सकती है।

जल्द ही संन्यास तोड़ कर वापसी कर सकती है Mithali Raj

How Mithali Raj transformed from a reluctant cricketer to become one of the greatest | Sports News,The Indian Express

इसके साथ ही आपको बता दें कि आईसीसी के इसी पॉडकास्ट के दौरान मिताली राज (Mithali Raj) ने क्रिकेट के मैदान में वापसी करने के संकेत भी दिए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से पुरुष आईपीएल की आपार लोकप्रियता के बाद टूर्नामेंट के महिला संस्करण को शुरू करने की कवायद भी जारी है, जिसका पहला सीजन साल 2023 तक होने की संभावना है। मिताली ने इस टूर्नामेंट में खेलने की दिलचस्पी जताते हुए कहा,

“इसे लेकर मैंने अभी अपने विकल्प खुले रखे हैं। मैंने अभी तक इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया है। महिला आईपीएल होने में कुछ और महीने बाकी हैं। महिला आईपीएल के पहले संस्करण का हिस्सा बनना अच्छा होगा।”

शानदार रहा Mithali Raj का 23 साल का क्रिकेट करियर

Mithali Raj: 'Poetry in motion' - The Week

मिताली राज (Mithali Raj) का नाम भारतीय महिला टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं, उन्होंने अपने 23 साल के क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा लंबे समय तक दुनियाभर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वजूद का सबके सामने प्रतिनिधित्व करने वाली मिताली राज (Mithali Raj) ने 8 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था।

एक कुशल कप्तान होने के साथ ही मिताली विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज है, उन्होंने 232 वनडे मैचों में 7805 रन बनाए हैं। सभी क्रिकेट फैंस को उनके दोबारा क्रिकेट के मैदान में उतरने का इंतजार रहने वाला है।