इस दिग्गज ने कहा कोहली की कप्तानी में हैं पोंटिंग के समान पैनापन, सरेआम धोनी पर किया कटाक्ष

Published - 17 Aug 2017, 09:00 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. हाल में ही टीम इंडिया ने उनकी अगुवाई में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया और इसी बड़ी जीत के साथ विराट कोहली भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गये, जिन्होंने विदेशी सरजमी पर तीन टेस्ट की सीरीज में किसी टीम का सूपड़ा साफ़ किया हो. इससे पहले देश के 85 सालों के इतिहास में कोई भी कप्तान यह विश्व कीर्तिमान स्थापित नहीं कर सका था.

तारीफ के हैं हक़दार

(Photo by /Getty Images)

जब से विराट कोहली भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया हैं, टीम इंडिया ने हर के क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन किया हैं. हर एक प्रारूप में टीम इंडिया ने विराट कोहली की अगुवाई में बेहतर खेल दिखाया हैं. यही कारण हैं, कि उनकी तुलना लगातार पूर्व चैंपियन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ होती रहती हैं. मगर अब विराट और उनकी कप्तानी की तुलना केवल एमएस धोनी तक ही समीति नहीं रह गया हैं. दरअसल विश्व क्रिकेट के दिग्गज और कई जानकार अब कोहली की तुलना दुनिया के सबसे आक्रामक कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ भी करने लगे हैं.

हाल में ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइक हसी ने अपने एक इंटरव्यू में विरात्ब कोहली की जमकर तारीफ की और उनकी कप्तानी को रिकी पोंतिम्ग के समान बताया. माइक हसी ने विराट कोहली की तुलना जाहिर तौर पर विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ की हैं.

आप नहीं जानना चाहेंगे, क्या कहते हैं हसी

(Photo by /Getty Images)

माइक हसी ने कहा, कि ''विराट कोहली शानदार हैं. मुझे उनकी कप्तानी करने का तरीका बहुत ही पसंद हैं. मैं उनकी आक्रामकता और जीत के प्रति उनकी ललक की तारीफ करता हूँ. कोहली टीम को जहाँ तक संभव हो सके, वहां तक आगे ले जाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने मैच और ट्रेनिंग के दौरान उच्च मापदंड तय किये हैं. जीत को लेकर प्रतिस्पर्धा की भावना में मामले में वह रिकी पोंटिंग के समान हैं. विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग की तरह ही हैं.''

भारत को दी चुनौती

(Photo by /Getty Images)

अपने बयान में माइक हसी ने भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ी चुनौती भी दे डाली. दरअसल आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि अगले महीने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत दौरे पर पांच वनडे और तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए भारत दौरे पर आ रही हैं. इसी आगामी सीरीज को लेकर बात करते हुए माइक हसी ने अपने बयान में कहा, कि

''मैं आशा करता हूँ, कि यह एक रोमांचक श्रृंखला होगी. वनडे क्रिकेट में हमारी टीम अच्छा कर रही हैं. टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्होंने पिछले कुछ सालों में एकदिवसीय क्रिकेट में बड़ी जीत भी दर्ज की हैं. भारत में जीत का सबसे बड़ा मंत्र यही होगा, कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी भी एक खिलाड़ी पर निर्भर ना रहे. भारत दौरे पर हर एक खिलाड़ी को अपना योगदान देना होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम से विराट एंड कंपनी को कड़ी टक्कर मिलने वाली हैं.''

(Photo by /Getty Images)

Tagged:

Ricky Ponting michael hussey Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.