अपने दो साल के निलंबन के बाद अब आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत व लोकप्रिय टीम चेन्नई सुपर किंग्स अब फिर से अपना कौशल दिखाने के लिए आईपीएल 2018 के मैदान में उतरने वाली है. जिसके चलते वह इन दिनों चेन्नई सुपर किंग का मैनेजमेंट अपनी तैयारियों में लगी हुई है.
धोनी, जडेजा और रैना को आईपीएल 2018 के लिए किया है रिटेन
दो बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग आईपीएल 2018 के लिए अपनी टीम में अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अपने अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना व अपने स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को रिटेन कर लिया है. चेन्नई ने धोनी को 15 करोड़, सुरेश रैना को 11 करोड़ व रविन्द्र जडेजा को 7 करोड़ में खरीदा है.
अब हसी को चुना अपना बल्लेबाजी कोच
अब दो बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग ने आईपीएल 2018 के लिए अपने बल्लेबाजी कोच पद की नियुक्ति भी कर ली है.
चेन्नई सुपर किंग की टीम ने अपने पुराने खिलाड़ी माइक हसी को ही आईपीएल 2018 के लिए अपनी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. आपकों बता दे, कि चेन्नई सुपर किंग के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हुए आईपीएल में 1768 रन बनाये है. आपकों बता दे कि 2013 में चेन्नई सुपर किंग के साथ खेलते हुए माइक हँसी ने ऑरेंज कैप जीती थी.
Welcome back, Huss! Our summer is gonna be even more awesomesauce with this gentleman from Down Under back in the Yellow Brigade. This time, as the Batting Coach! #ReturnOfTheSuperKings #SummerIsComing #WhistlePodu 💛🦁🔥 pic.twitter.com/7HjzWxogSj
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 6, 2018
चेन्नई में कोच के रूप में वापसी को लेकर मैं बहुत खुश हूं
टीम में अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित हसी ने कहा, “चेन्नई में एक कोच के रूप में वापसी को लेकर मैं बहुत खुश हूं और चाहता हूं खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम को नई ऊंचाईयों तक ले जाऊ.”
पिली जर्सी में टीम के साथ बिताये पल को याद करते हुए हसी ने कहा, “एक खिलाड़ी के रूप में कई साल बिताने के बाद मेरे पास कई सुनहरी यादें है. चेन्नई में मेरे कई सारे दोस्त है. मैं खुश हूं कि वापस चेन्नई में लौट रहा हूं. यहाँ मेरी कोशिश युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देने की होगी.”
रही है दो बार आईपीएल चैंपियन
चेन्नई सुपर किंग की टीम आईपीएल में दो बार की चैंपियन रह चुकी है और एक बार चैंपियन लीग भी अपने नाम कर चुकी है. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. चेन्नई सुपर किंग ने 2010 और 2011 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी.