रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलना चाहते हैं माइकल वॉन, बताई इसके पीछे की खास वजह

Published - 29 May 2021, 05:47 AM

Michael Vaughan-rohit

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में कमेंटेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चाओं का हिस्सा बने रहते हैं. कभी अपने अटपटे बयानों के चलते तो कभी अपने अजीबोगरीब पोस्ट के चलते. कई बार अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से उन्होंने ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. खासकर भारतीय फैंस उन्हें आडे हाथ लेने से नहीं चूकते हैं. लेकिन, हाल ही में उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर शायद टीम इंडिया के फैंस को खुशी हो.

रोहित की कप्तानी में खेलना ज्यादा पसंद करूंगा- कमेंटेटर

Michael Vaughan

दरअसल रोहित शर्मा बतौर कप्तान कितने सफल हैं, इसका नमूना तो पूरी दुनिया देख चुकी है. आईपीएल में अपनी रणनीति के दम पर मुंबई को 5 बार खिताब दिला चुके हिटमैन अक्सर इसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कमेंटेटर ने रोहित की तारीफ में जमकर शब्दों की बौछार की. यहां तक कि उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाजी की कप्तानी में खेलने तक की बात कह डाली.

हाल ही में क्रिकट्रैकर को दिए एक इंटरव्यू में माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बात करते हुए सभी सवालों का दिलचस्प अंदाज में दिया. इस दौरान जब उनसे एक सवाल किया गया कि, यदि आपको आईपीएल में खेलना हो तो आप किस कप्तान की मेजबानी में खेलना पसंद करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, 'रोहित शर्मा. मुंबई इंडियंस दुनिया की बेस्ट टी20 टीम है.

रोहित को इंग्लैंड की तीनों फॉर्मेट की टीम में करना चाहूंगा शामिल

आगे उन्होंने मुंबई टीम और रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि,

"इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई सबसे बेहतरीन टी20 टीम है. रोहित गजब के कप्तान हैं. वो शांत रहते हैं और उनकी रणनीति बेहतरीन होती हैं. मैं खुद को रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए देखना चाहूंगा."

इसके बाद माइकल वॉन (Michael Vaughan) से ये पूछा गया कि, वो मुंबई इंडियंस के किस खिलाड़ी को इंग्लैंड की टीम में शामिल कराना चाहेंगे?

इसके जवाब में उन्होंने फिर से हिटमैन का नाम लिया. कमेंटेटर ने कहा कि, 'मैं इंग्लैंड की टीम में रोहित शर्मा को जगह देना चाहूंगा वो भी तीनों फॉर्मेट में.' इस जवाब के बाद जब उनसे ये पूछा गया कि वो विराट कोहली और रोहित में से किस बल्लेबाज को खेलते हुए देखने के लिए चार्ज करना चाहेंगे? तो जवाब में पूर्व खिलाड़ी ने कहा विराट कोहली.

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को मिलेगी करारी शिकस्त

इंटरव्यू के दौरान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक और भविष्यवाणी कर दी है. उनका कहना है कि, इंग्लैंड दौरे पर इस बार भारतीय टीम को जबरदस्त तरीके से हार का सामना करना पड़ेगा. उनका मानना है कि, जैसे इंग्लैंड भारतीय सरजमीं पर हारती है, उसी तरह इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ होने वाला है. क्योंकि इंग्लैंड की टीम अपने घर पर ड्यूक गेंदों से ज्यादा मजबूत टीम है.

Tagged:

माइकल वॉन इंग्लैंड क्रिकेट टीम' रोहित शर्मा आईपीएल मुंबई इंडियंस
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.