'मोइन अली के CSK में शामिल होने से पहले मैं नहीं जानता था वो इतने अच्छे खिलाड़ी हैं' कोच का बड़ा बयान

Published - 03 Apr 2022, 01:42 PM

धोनी बनेंगे CSK के CEO, मैनेजमेंट से जुड़ी भी मिलेंगी ये बड़ी जिम्मेदारियां, नए कप्तान के लिए ये 2 न...

सीएसके टीम के ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आईपीएल में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पिछले साल टीम को चौथी बार इस ट्रॉफी में जीत दिलाने के लिए उन्होंने बल्ले से काफी अहम योगदान दिया था. इस साल भी उन्होंने उसी फॉर्म के साथ आईपीएल 2022 में आगाज किया है. इस समय मोईन अली (Moeen Ali) टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. जिन्हें लेकर टीम के बल्लेबाजी कोच ने उनकी जमकर तारीफ की है.

ऑलराउंडर की तारीफ में माइक हसी ने पढ़े जमकर कसीदे

CSK batting coach michael hussey praised moeen ali

साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाने वाले अंग्रेजी खिलाड़ी का पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से नाता था. लेकिन, जब आरसीबी ने उन्हें रिलीज किया तो सीएसके ने उन पर पिछले साल भरोसा जताया था. 7 करोड़ की कीमत देकर उन्हें फ्रेंचाइजी ने अपनी हिस्सा बना लिया था. बीते साल बल्ले से उनके आक्रामक परफॉर्म को देखते हुए इस साल भी टीम ने उन्हें मेगा नीलामी से पहले ही रिटेन किया था.

अब सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी (Michael Hussey) ने मोईन अली (Moeen Ali) की क्रिकेट खेलने की काबिलियत की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं. कोच का कहना है कि उन्हें इस बारे में वाकई कोई जानकारी नहीं थी कि वो कितने बेहतरीन प्लेयर हैं. जब तक वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं थे तब उन्हें उनकी इस खासियत के बारे में कोई आइडिया नहीं था.

मुझे नहीं पता था कि ये कितना शानदार खिलाड़ी है- माइक हसी

 Michael Hussey on Moeen Ali

इस बारे में माइकल हसी (Michael Hussey) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा,

'ईमानदारी से कहूं मोईन अली (Moeen Ali) एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है. मैंने उन्हें पहली बार उस दौरान करीब से देखा था जब वह बीते सीज़न सीएसके टीम में वो शामिल हुए थे. मुझे इस बारे में कोई जानकारी तक नहीं थी कि वह वाकई में कितने टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. वह एक खूबसूरत बल्लेबाज हैं, एक शानदार प्लेयर हैं. जिस तरह से वह क्रिकेट की गेंद को टाइम देते हैं वह वाकई तारीफ के काबिल है.'

बात करें आईपीएल 2021 में इस मोईन के प्रदर्शन की तो वाकई उन्होंने जिस आक्रामक रवैये से बल्लेबाजी की थी वो ना सिर्फ हैरान कर देने वाला था बल्कि टीम की जीत के लिए काफी अहम भी था. उन्होंने पिछले सीजन में चेन्नई की तरफ से कुल 15 मैच खेले थे जिसमें 25.50 की औसत और 137.30 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए थे. इतना ही नहीं 6.35 की इकॉनमी रेट से उन्होंने 6 विकेट भी चटकाए थे. इस सीजन में अभी तक उन्होंने एक मैच खेला है और 35 रन की पारी खेली है.

Tagged:

IPL 2022 Moeen Ali michael hussey
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.