MI vs PBKS Rohit Sharma Wicket

MI vs PBKS: आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से बड़ी पारी देखने का फैंस का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। मौजूदा सीजन में लगातार 5वें मैच में रोहित एक बेहतरीन शुरुआत के बाद आउट हो गए हैं। लीग के 23वें मुकाबले में पुणे के MCA स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने मुंबई को 199 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। जिसका पीछा करते हुए पलटन ने 5 ओवर के भीतर ही 2 विकेट गंवा दिए हैं। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन का विकेट शामिल था।

MI vs PBKS मैच में Rohit  28 रन बनाकर आउट

Image

मुंबई इंडियंस के लिए MI vs PBKS मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है, ऐसे में सभी को रोहित शर्मा से एक लाजवाब पारी देखने की उम्मीद थी। क्योंकि 199 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान का चलना महत्वपूर्ण था। ऐसें में रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत तो धमाकेदार की थी। पहले ही ओवर में उन्होंने एक चौका और छक्का लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे।

जिसके चलते पारी की शुरुआत से ही मुंबई ने 10 रन प्रति ओवर की औसत बरकरार कर ली थी। लेकिन पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए कगीसो रबाडा ने रोहित शर्मा का विकेट लेकर मुंबई की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। दरअसल, रबाडा ने शॉट पिच गेंद पर रोहित को फँसाया।

इस गेंद पर रोहित अपना फेवरेट पुल शॉट मारने को देख रहे थे। लेकिन गेंद तेज गति से उनके बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगी और रोहित शर्मा बैकवर्ड स्क्वेर लेग की दिशा में वैभव अरोड़ा के हाथों कैच आउट हो गए। इससे पहले उन्होंने 17 गेंदों में 28 रन बनाए।