MI vs PBKS Mayank - Murugan
  • MI vs PBKS: पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल मुंबई इंडियंस के खिलाफ जारी मुकाबले में शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए है। पंजाब और मुंबई के बीच लीग का 23वां मैच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने मुंबई को 199 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान मयंक अग्रवाल ने आतिशी तरीके से फिफ्टी जड़कर अहम योगदान दिया। इतना ही नहीं पलटन के स्पिन गेंदबाज मुरूगन अश्विन के 1 ओवर में मयंक ने 17 रन जड़ दिए थे।

MI vs PBKS मैच में मयंक ने बरसाए रन

fa1ba838 2c34 4246 a33f ecdd087a8284

आईपीएल 2022 में अबतक मयंक अग्रवाल का बल्ला शांत रहा था, लेकिन आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मयंक अपने पूरे रंग में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने अपनी पारी में 32 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की पारी खेली। मयंक ने आउट होने से पहले 6 चौके और 2 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट लगभग 163 का रहा था।

इसी बीच मयंक अग्रवाल ने पंजाब की पारी के 5वें ओवर में तेज गति से रन बनाने के लिए मुरूगन अश्विन को अपने निशाने पर लिया। मुरूगन अश्विन के खिलाफ 17 रन जड़ डाले। इस ओवर में मयंक ने तीसरी और चौथी बॉल पर चौका जड़ा, वहीं पांचवीं बॉल पर हवाई फायर करते हुए गज़ब का छक्का लगा दिया। लेकिन इसके बाद अगले ही ओवर में मुरूगन ने मयंक को आउट भी कर दिया था।

 

3 replies on “VIDEO: मयंक अग्रवाल ने मुरूगन अश्विन की बिगाड़ी लाइन लेंथ, एक ओवर में लगाई रनों की झड़ी”

Comments are closed.