MI vs CSK Match Predictions IPL 2022

MI vs CSK: आईपीएल 2022 के 33वें मैच में लीग की 2 सबसे बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली है। हर साल क्रिकेट प्रेमियों को इन दोनों टीमों के मुकाबले के इंतजार की बेताबी रहती है। क्योंकि जब भी मैदान में येलो आर्मी और मुंबई पलटन एक दूसरे के खिलाफ उतरती है तो रोमांच अपने चरम पर होता है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप टीमें थी। क्योंकि मुंबई और चेन्नई ने क्रमर्श: 5 और 4 बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है।

लेकिन इस साल दोनों ही टीमों की सूरत और सीरत बदली-बदली नजर आ रही है, हमेशा टॉप पर बनी रहने वाली मुंबई और चेन्नई इस बार पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर झूल रही है। इस मैच में दोनों टीमों के लिए जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। क्योंकि यहां से मिली हार इस साल के प्लेऑफ़ की रेस में लगभग पूर्ण विराम लगा सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि MI vs CSK धमाकेदार मैच में किस टीम का पलड़ा भारी होने वाला है।

MI vs CSK हेड टू हेड

MI vs CSK Head to Head
MI vs CSK Head to Head

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच की राइवलरी आईपीएल के पहले सीजन से ही चलती आ रही है। टूर्नामेंट की ये 2 सबसे बड़ी टीम जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती है तो खिलाड़ियों के साथ ही फैंस के बीच भी इस मुकाबले का जुनून सिर चढ़ कर बोलता है। पिछले साल तक इन दोनों टीमों की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बीच कप्तानी के दांव पेंच की भी अपनी अलग राइवलरी है। लेकिन अब भले ही कप्तान बदल गये हो, लेकिन येलो आर्मी और मुंबई पलटन के बीच का टशन जारी रहने वाला है।

अगर बात की जाए मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड मुकाबलों की तो मुंबई काफी आगे नजर आती है। आईपीएल में अबतक ये दोनों टीमों ने 32 बार एक दूसरे के खिलाफ हुंकार भरी है। जिसमें से 19 बार मुंबई ने बाजी मारी है, जबकि 13 बार चेन्नई जीत की हकदार बनी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 21 अप्रैल की रात को MI vs CSK के बीच ये फासला बढ़ता है या कम हो जाता है।

MI को खिलानी होगी अपनी बेस्ट प्लेइंग-XI

mumbai indians

बात की जाए मुंबई इंडियंस की तो अबतक आईपीएल 2022 में 6 मैच खेलने के बाद भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम को अपनी पहली जीत की तलाश है। किसी भी सीजन में अबतक मुंबई की इतनी दुर्गति नहीं हुई है कि टीम लगातार 6 मैच गंवा दें। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस सीजन में मुंबई इंडियंस को अभी तक अपनी बेस्ट टीम का अंदाजा ही नहीं हुआ है।

शुरुआती 2 मैच में बदलाव के बाद इस टीम ने जल्दबाजी में कई बदलाव किये है। 25 खिलाड़ियों के दल में से अबतक 16 खिलाड़ी मैच खेल चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर मैच में कोई ना कोई कमजोर कड़ी इस टीम की हार का जिम्मेदार बन रही है। जिसमें से टीम के गेंदबाजों पर सबसे बड़ा सवालिया निशान है। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज भरोसा जताता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

CSK को गेंदबाजी करनी होगी दुरुस्त

CSK vs GT 2022

वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स भी कुछ ऐसे ही समस्या से गुजर रही है। ऑक्शन में इस टीम की बल्लेबाजी में कुछ खास बदलाव ना करते हुए उन्हीं खिलाड़ियों को वापस शामिल कर लिया जो साल 2021 में जीत में अहम रोल निभा रहे थे। लेकिन इस साल टीम का संतुलन गड़बड़ाया हुआ नजर आ रहा है, जिसके चलते सुपर किंग्स को 6 में से सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है।

इस सीजन में टीम के गेंदबाजों को हार का दोषी ठहराना बिल्कुल वाजिब है। सिर्फ ड्वेन ब्रावो के अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभावी नजर नहीं आ रहा है। पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी 3 ओवर में 48 रन बचाने में भी ये टीम कामयाब नहीं हुई थी। जबकि स्ट्राइक पर कोई बड़ा बल्लेबाज मौजूद नहीं था।

मुंबई इंडियंस MI vs CSK मैच में मार सकती है बाजी

mumbai indians 2022

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस इस सीजन में अबतक एक भी मैच नहीं जीती है। ऐसे में पलटन चेन्नई के खिलाफ मैच में अपना सब कुछ झोंकती हुई नजर आने वाली है। इस टीम में मैच विनर्स की भरमार है, अगर कोई 2 खिलाड़ी भी अपने कौशल के अनुसार प्रदर्शन करते हुए नजर आए तो जीत आसान होने वाली है। इसके साथ ही टीम के कप्तानों की बात की जाए तो रोहित शर्मा रवींद्र जडेजा के मुकाबले बेहतर कप्तान है और मुंबई का चेन्नई के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है। ऐसे में मुंबई इंडियंस की MI vs CSK मैच में जीत हासिल करने की दावेदारी बढ़ जाती है।

MI vs CSK मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

IPL 2022, MI v CSK Preview: Mumbai Indians Face Chennai Super Kings in Battle to Save Campaign

मुंबई इंडियंस (MI) – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, फेबियन ऐलन, अश्विन मुरुगन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) –  रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्षाना, मुकेश चौधरी।