भारतीय टीम को ऐसा गेंदबाज मिल गया है जो अपनी तेज रफ्तार भरी गेंदों से बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़ फेंकता है। हाल ही में उमरान मलिक (Umran Malik) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 155 की रफ्तार से गेंद डालकर हर किसी को चौंका कर रख दिया था। इसके बाद उमरान का बयान आया था कि वह एक दिन शोएब अख्तर की सबसे तेज फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। इसी बीच शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने उमरान के बयान पर पलटवार किया है। जो भारतीय फैंस को हैरान कर सकती है।
Umran Malik ने डाली 155 km/h की गेंद
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने पहले टी20 मुकाबले में कमाल की गेंदबजी कर क्रिकेट एक्सपर्ट्स का दिल जीत लिया। उमरान ने इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के जबड़े से जीत छीन ली थी। उन्होंने खतरनाक रूख अपना चुके कप्तान डसून शनाका का विकेट लिया। यह गेंद उनके करियर की सबसे तेज गेंद थी।
साथ ही उन्होंने 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले बुमराह ने 153.3 की स्पीड से गेंद डाली। जिसे मंगलवार, 3 जनवरी को खेलते हुए उमरान मलिक ने तोड़ दिया। इसी बीच पाक टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने उमरान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने एक सलाह भी दी है।
स्पोर्ट्सकीड़ा से हुई बातचीत के दौरान अख्तर (Shoaib Akhtar) से जब उमरान को लेकर सवाल किया गया कि उन्होंने उनके रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही है, तो अख्तर ने कहा, “मुझे खुशी होगी अगर वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ेगा।’ अख्तर ने इसके बाद हंसते हुए कहा, ‘लेकिन मेरा रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते कहीं वह अपनी हड्डियां ना तुड़वा ले। मेरा मतलब है कि वह फिट रहे।”
Umran Malik का शानदार प्रदर्शन
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मुकाबले में उमरान मलिक (Umran Malik) ने शानदार गेंदबाजी की। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने लंकाई टीम को 2 रनों से मात दी। भारत की तरफ से गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन, इस मैच में उमरान ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन खर्च करके 2 बड़े विकेट अपने नाम किए।