19 साल की उम्र से कर रहे हैं करिश्मे, जानिए टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीनने वाले मेहदी हसन मिराज से जुड़ी बड़ी बातें

Published - 05 Dec 2022, 08:29 AM

Mehidy Hasan Miraj Life Story

बीते रविवार यानि 4 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम को लगभग जीते हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा। बांगलादेश की धरती पर 7 साल के लंबे अंतराल के बाद खेलने के लिए उतरी टीम इंडिया को शर्मनाक हार का स्वाद चखाया, जिसमें सबसे अहम भूमिका मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan) की रही। क्रिकेट की दुनिया में इस मुकाबले से पहले गुमनाम इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ 42 गेंदों में 51 रन की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए सभी की नजरों में अपनी जगह बना ली है।

187 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए बांगलादेश ने 9 विकेट सिर्फ 136 रन पर गंवा दिए थे, ऐसे में आखिरी बल्लेबाज के साथ साझेदारी कर जीत दिलाना काफी सराहनीय है। जिसके बाद हर कोई उनके बारे में जानने के बारे में उत्सुक है, इस लेख के जरिए हम आपको मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan) से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने वाले हैं।

6 साल पहले किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

Watch out because Mehidy Hasan Miraz is on the charge again, Bangladesh vs India, 1st ODI, Mirpur, December 04, 2022

मेहदी हसन मिराज मौजूदा समय में बांगलादेश के लिए सबसे भरोसे मंद ऑल राउंडर बनकर उभरे हैं। लाल गेंद के खेल में भी उनका योगदान सराहनीय रहा है, हालांकि उन्हें इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। साल 2016 में उन्होंने 19 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। तब से लेकर अबतक वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 35 टेस्ट, 65 वनडे औरफ 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

Mehidy Hasan ने टेस्ट डेब्यू में ही कर दिया था कमाल

Mehedi Hasan achieves 33rd rank in Test bowler rankings after his debut series heroics

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के उदय में मेहसी हसन मिराज (Mehidy Hasan) का भी अहम योगदान रहा है। बतौर ऑल राउंडर वह 2 पहलुयों पर टीम के लिए कारगर साबित होते हैं, बात की जाए मेहदी के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने 35 टेस्ट मैचों में एक शतक और 3 अर्धशतक के साथ 1089 रन बनाए और इस दौरान 135 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं एकदिवसीय मुकाबलों में 653 रन अपने खाते में जोड़े हैं। जिसमें से उनकी सर्वश्रेष्ठ 81 रनों की पारी है, लेकिन अब भारत के खिलाफ मैच जिताने में 52 रनों के उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा।

यह भी पढ़ें - “हमारे पास हार का कोई बहाना नहीं है”, करारी शिकस्त के बाद बल्लेबाजों पर फूटा Rohit Sharma का गुस्सा, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

Tagged:

bcci team india Mehidy hasan BAN vs IND
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.