VIDEO: विकेट दिलाने के चक्कर में लहू-लुहान हुए मेहदी हसन, जान जोखिम में डालने के बावजूद नहीं मिला विकेट, मैदान छोड़कर जाना पड़ा बाहर

Published - 23 Dec 2022, 08:23 AM

VIDEO: विकेट दिलाने के चक्कर में लहू-लुहान हुए मेहदी हसन, जान जोखिम में डालने के बावजूद नहीं मिला वि...

Mehidy Hasan: बांग्लादेश और भारत (Ban vs Ind) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। जो कि ज्यादा असरदार साबित नहीं हुआ। बांग्ला की पूरी टीम महज 227 रनों के स्कोर पर सिमट गई।

भारत की गेंदबाजी लाइन अप के आगे बांग्ला के बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। पहली पारी के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। इसी बीच लाइव मैच के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ये घटना मेहदी हसन के साथ घटी और लहू लुहान होकर उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।

लाइव मैच में लहू लुहान हुए Mehidy Hasan

बांग्लादेश और भारत (Ban vs Ind) के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन खेला जा रहा है। भारतीय टीम की शुरूआत पहली पारी में काफी फीकी रही। भारत के 4 बल्लेबाज महज 94वें रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम को ऋषभ पंत और श्रेयस ने संभाला। इसी बीच तस्कीन अहमद की एक गेंद पर मेहदी हसन (Mehidy Hasan) बुरी तरह से जख्मी हो गए है।

इसी का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, पहली पारी के दौरान तस्कीन अहमद श्रेयस अयर को एक गेंद फेकते है। जिसे अय्यर थर्ड मैन पर मार देते है। लेकिन, यह गेंद थर्ड मैन की तरफ जाने से पहले गली में खड़े मेहदी हसन (Mehidy Hasan) के जाकर लग जाती है। गेंद उनके हाथ से थोड़ी ऊंची होती है।

जिसे पकड़ने के लिए वह लंबी छलांग मारते है। लेकिन, इस दौरान जब वह जमीन पर गिरते है तो उनका बैलेस बिगड़ जाता है और उनके खून निकला शुरू हो जाता है। तभी फिसियों उन्हें चैक करने के लिए मैदान पर आते है और उन्हें ड्रैसिंग रूम की तरफ ले जाते है।

https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1606181139848101888

पहली पारी के 227 रनो का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शुबमन गिल क्रमश 10: 20 के निजी स्कोर पर आउट होकर पवैलियन की तरफ चलते बने। इसके बाद कोहली और पुजारा ने कुछ हद तक टीम को संभाला लेकिन वह भी 24 के स्कोर पर तैजुल इस्लाम का शिकार बन गए।

इसके बाद कोहली (Virat Kohli) ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर खेले लेकिन, वह भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके उन्होंने 73 गेंद को सामना करते हुए 3 चोको की मदद से 24 रन बनाए। भारत का स्कोर फिलहाल चाय के समय 61 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन है। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मौजूद है।

Tagged:

shreyas iyer Mehidy Hasan Miraz
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.