इस खुबसूरत मॉडल को डेट कर रहे हैं लोकेश राहुल, खूबसूरती में अनुष्का से भी ज्यादा खुबसुरत है ये लड़की

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. भारत और श्रीलंका के बीच रॉयलस्टैग कप के दूसरे टेस्ट मैच में भी लोकेश राहुल ने 57 रनों की शानदार पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी और खिंचा और सभी को खासा प्रभावित भी किया.
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि यह पारी लोकेश राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग चार महीनों के लम्बे अन्तराल के बाद खेली थी.
फॉर्म ही नहीं इस बात को लेकर भी हैं चर्चा में
मौजूदा समय में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं और के एल राहुल के सुर्ख़ियों में बने रहने की वजह सिर्फ उनकी अद्दभुत फॉर्म और स्टाइलिश बल्लेबाज़ी ही नहीं, बल्कि उनका एक मॉडल के साथ अफेयर भी हैं. जी हाँ ! लोकेश राहुल एलिक्जिर नाहर नाम की एक बेहद ही खुबसूरत मॉडल को आज कल डेट कर रहे हैं.
कौन हैं यह एलिक्जिर नाहर
आप सभी के दिमाग में यह सवाल लगातार उमड़ रहा होगा, कि आखिर कौन हैं यह एलिक्जिर नाहर, जिनके खूबसूरती के सामने लोकेश राहुल भी खुद को क्लीन बोल्ड होने से नहीं रोक पाए. चलिए हम आपको बताते हैं. दरअसल एलिक्जिर नाहर एक मॉडल होने के साथ साथ एक फुटबॉल क्लब के टीवी चैनल की एंकर भी हैं.
लोकेश राहुल और एलिक्जिर नाहर काफी लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर किसी से भी कुछ नही छिपाया हैं. आईपीएल पार्टी, आईपीएल मैच और ना जाने कितनी की जगह लोकेश राहुल और एलिक्जिर नाहर को एक साथ देखा भी गया हैं.
मॉडल और एंकर होने के साथ यह काम भी करती हैं नाहर
एलिक्जिर नाहर बैंगलोर में रहती हैं और वह एक मॉडल और मशहुर टीवी एंकर होने के साथ साथ बैंगलोर में ही एक प्राइवेट फर्म में मार्केटिंग एसोसिऐट भी हैं. एलिक्जिर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपनी और लोकेश राहुल की तस्वीरें अपने फैंस के बीच शेयर भी करती रहती हैं.
आप सभी के लिए बता दे, कि चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद लोकेश राहुल सबसे पहले चर्चा में आये थे. इतना ही नहीं के एल राहुल वनडे क्रिकेट के अपने पहले ही मैच में शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी भी हैं. लोकेश राहुल टी ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय में एक शतकीय पारी खेली चुके हैं.
आइये डालते हैं, एक नज़र लोकेश राहुल और एलिक्जिर नाहर की कुछ तस्वीरों पर:-
Tagged:
लोकेश राहुल