आईपीएल बेटिंग मामले की चर्चा के बीच मोहम्मद कैफ का आया ख़ास संदेश, इस खिलाड़ी को याद कर हुए भावुक

Published - 03 Jun 2018, 07:46 AM

खिलाड़ी

इन दिनों एक बार फिर फिक्सिंग का मामला काफी चर्चा में बना हुआ है और उसके पीछे की वजह हैं अरबाज खान जिनका नाम आईपीएल बेटिंग में सामने आया है. इस मामले के बीच मोहम्मद कैफ का भी एक ख़ास ट्विट सामने आया है जिसमे वह अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी को याद कर भावुक हुए हैं.

जी हां दुनिया को अलविदा कह चुके साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रहे हैंसी क्रोनिए को याद करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का भावुक बयान सामने आया है.

Md kaif gets emotional while remembering thi player

आईपीएल खत्म हुए 6 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी भी इसकी चर्चा हो रही है. इसके पीछे की वजह है अरबाज खान जिन्होंने ठाणे पुलिस के सामने यह कबूल किया की वह इसमें शामिल थे. तो वहीं अब इस चर्चा के बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ भी भावुक नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपना एक खास ट्विट शेयर किया है. जी हां कैफ ने ट्विट कर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी हैंसी क्रोनिये को याद करते हुए एक ख़ास बात साझा की है.

मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर एक ख़ास बात साझा करते हुए लिखा "हैंसी क्रोनिए को दुनिया छोड़े हुए 16 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी वह मेरे दिल में हैं और उनकी यादें तजा हैं. प्लेन क्रैश में उनकी जान चली गई, मैं उनका सबसे बड़ा प्रशंसक था." बता दें की हैंसी दक्षिण अफ्रीका के एक स्टार खिलाड़ी थे लेकिन एक दिन जब उनका नाम मैच फिक्सिंग में सामने आया उसके बाद से उनकी जिंदगी बदल गई.

cricket country

फिक्सिंग मामले में हैंसी क्रोनिए के साथ ही टीम इंडिया के मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजय जडेजा और मनोज प्रभाकर जैसे खिलाड़ियों के नाम भी फिकिसंग में शामिल हो चुके हैं.

ऐसे में क्रिकेट एक तरफ जहां बड़े-बड़े रिकॉर्ड के मामले में सुर्ख़ियों में रहता है तो वहीं इन फिकिसंग मामलों से उसकी छवि में असर पड़ा है.

Tagged:

सोशल मीडिया टीम इंडिया मोहम्मद कैफ दक्षिण अफ्रीका
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.