केएल राहुल का करियर खत्म करेगा उनकी ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता
Published - 15 Feb 2023, 10:09 AM

Table of Contents
बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं। हालिया समय में लगातार फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें चयनकर्ता बाहर निकालने के लिए शायद किसी मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं। बांग्लादेश, श्रीलंका और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी साधारण प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल की टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े होना तो लाजमी है।
वहीं जब उनकी टक्कर के साथी खिलाड़ी भी घरेलू क्रिकेट में तबाही मचा रहे हो तो किसी भी सूरत में राहुल का टीम में शामिल होना समझ से परे हैं। एक तरफ जहां सरफराज खान डॉन ब्रैडमैन की औसत को पछाड़ते हुए आग लगा रखी है। दूसरी ओर अब मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भी रणजी में धमाल मचा कर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है।
मयंक अग्रवाल का रणजी में कोहराम
रणजी ट्रॉफी 2022-23 का सत्र अब फाइनल की ओर बढ़ चुका है। इस सत्र में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में वापसी के सपने के साथ ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर दिखाया है। जिसमें सबसे ऊपर नाम कर्नाटक की ओर से खेलने वाले मयंक अग्रवाल का रहा। कर्नाटक भले ही इस साल फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब नहीं हो पाई लेकिन अग्रवाल की बल्लेबाजी ने बता दिया कि आखिर उन्हें क्यों भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो में गिना जाता है। वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, सिर्फ 9 मैचों में उन्होंने 82 की लाजवाब औसत के साथ 990 रन जड़ डाले। इस दौरान उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 249 रन रहा।
केएल राहुल का खराब फॉर्म बन सकता हैं मयंक के लिए वरदान
बीते 11 महीने से शानदार फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल ने एक बार फिर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। आखिरी बार उन्हें पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरता हुआ देखा गया था। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड में एक टेस्ट और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली है जिसके पहले 2 टेस्ट में मयंक का नाम शामिल नहीं है। लेकिन केएल राहुल का खराब फॉर्म कहीं ना कहीं अग्रवाल के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल सकता है। उन्होंने भारत के लिए अबतक 21 टेस्ट मैचों में 41 की शानदार औसत के साथ 1488 रन बनाए हैं।
केएल राहुल का हालिया प्रदर्शन
बात की जाए केएल राहुल (KL Rahul) की तो वह तीनों ही फॉर्मेट में इस समय रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने इस साल तीनो फॉर्मेट में रन नहीं बनाए। नागपुर टेस्ट में वह 20 रन बनाकर डेब्लू कर रहे टॉड मर्फी का शिकार बने। पिछली 10 पारियों में वह एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं। उनके नाम सिर्फ एक फिफ्टी है, उनकी पिछली 10 पारियों का स्कोर देखें तो वह है- 23,50,8,12,10,22,10,2 और 20। इस दौरान उनका औसत 18 का रहा. बांग्लादेश दौरे पर चार पारियों में उन्होंने ओपनिंग की लेकिन 25 रन के आंकड़े से आगे नहीं बढ़ पाए।
यह भी पढ़ें - “दोनों के जमकर लड़ाई होती थी…”, रोहित-विराट के बीच पड़ चुकी थी फूट, चेतन शर्मा ने सनसनीखेज़ खुलासा मचाया बवाल
Tagged:
team india MAYANK AGARWAL Ranji Trophy 2022-23 kl rahul