Matt Short ने स्पाइडर मैन बनकर लपका कमाल का कैच, जिसे देख सभी को आई एबीडी की याद, आग की तरह वायरल हुआ वीडियो

Published - 17 Dec 2022, 12:54 PM

Matt Short ने स्पाइडर मैन बनकर लपका कमाल का कैच, जिसे देख सभी को आई एबीडी की याद, आग की तरह वायरल हु...

Matt Short: क्रिकेट में फिल्डिंग को एक महत्वपूर्ण पक्ष माना जाता है। जहां खिलाड़ी अपनी लाजवाब फिल्डिंग से अपनी टीम को जीत दिला सकते है तो वहीं अपनी एक गलती से मैच को गवां भी सकते है। ऐसा ही एक वाक्या बिग बैश के एक मैच के दौरान देखने को मिला है।

जहां एडिलेड के बल्लेबाज खिलाड़ी मैथ्यू शॉट ने एक हैरतंगेज कैच कर सभी खेल प्रमियों को चौका दिया है। इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शॉट (Matt Short) के इस कैच को देख फैंस उनकी तुलना साउथ अफ्रीका के 360 डिग्री खिलाड़ी एबी डीविलियर्स से कर रहे है।

Matt Short ने लपका हैरतंगेज कैच

Big Bash league: हवा में छलांग लगाकर Mathew Short ने एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगज कैच

बीते शुक्रवार को बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर और सिडनी थंडर के बीच 5वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एडिलेड के फिल्डर मैथ्यू शॉट (Matt Short) अपने एक कमाल के कैच की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गए है। फैंस उनके इस कैच को देखकर आश्चर्य चकित रह जाते है।

दरअसल,एडिलेड का पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए रिली रूसो को दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर थोर्टन उन्हें स्लिप में खड़े मैथ्यू शॉट (Matt Short) के हाथो में कैच आउट करा देते। मैथ्यू शॉट का ये कैच बिल्कुल स्पाइडर मैन की तरह प्रतीत होता है। वह काफी देर तक कैच लेने के दौरान हवा में ही रहते है। उनके इस कैच के देख फैंस एबी डीविलियर्स को याद करने लगते है।

बता दे कि, आईपीएल 2018 के एक मैच के दौरान एबीडी एलेक्स हेल्स का एक ऐसा कैच पकड लेते है। जिसके बाद मैदान में बैठे दर्शको की आंख फटी की फटी रह जाती है। वहीं कप्तान विराट कोहली उनके इस कैच को देखकर काफी ज्यादा प्रभावित हो जाते है। यही नहीं एलेक्स हेल्स भी सोच में पड़ जाते है कि एबीडी बॉउंड्री लाइन के बाहर छक्के में जा रही गेंद को हवा में उछलकर कैसे लपक लेते है।

15 रन पर सिमटी सिंडनी थंडर

बिग बैश लीग: गेंदबाज का तूफान, 15 रनों पर सिमटी सिडनी थंडर्स, टी20 क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर - Sydney Thunder vs Adelaide Strikers Big Bash League Lowest Innings Totals in T20

एडिलेड स्ट्राइकर और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मुकाबले में स्ट्रइकर की टीम ने 124 रनों से जीत दर्ज की। 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की टीम 5.5 ओवरो में महज 15 रन ही बना सकी।

यह ऐसा पहली बार हुआ जब कोई टीम इतने कम स्कोर पर सिमट गई हो। इस मैच में सबसे ज्यादा 5 विकेट हेनरी थोर्टन ने झटके। उनके अलावा 4 विकेट वेस एगर ने लिए। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए थोर्टन को प्लेयर ऑफ दे मैच के खिताब से नवाजा गया।

Tagged:

BIG BASH AB de Viliers
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.