Mark Wood

IPL 2022 Auction: में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड को (Mark Wood) ने मेगा ऑक्शन में सभी की उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन कर दिखाया है। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइनट्स के बीच वुड को अपनी-अपनी टीम में शामिल करने के लिए जद्दोजहत की। आखिर में  लखनऊ सुपर जाइनट्स ने 7.5 करोड़  रुपये में मार्क वुड को अपने साथ जोड़ लिया हैं

CSK के साथ जीत चुके हैं IPL खिताब

IPL 2022 Auction: इस इंग्लिश गेंदबाज पर मेहरबान हुई लखनऊ टीम, 7.50 करोड़ में खरीदकर जोड़ा अपने साथ

साल 2018 में मार्क को चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाईजी ने 1.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। मार्क ने साल 2018 में चेन्नई टीम के साथ आईपीएल खिताब भी जीता है। लेकिन 32 वर्षीय तेज गेंदबाज मार्क वुड ने आईपीएल टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच खेला है। इस मैच में वुड ने 12.25 के इकॉनोमी रेट से रन खर्च किए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम में मार्क वुड की जगह नहीं बन पाई।

Mark Wood और IPL का रोचक किस्सा

IPL 2022 Auction: इस इंग्लिश गेंदबाज पर मेहरबान हुई लखनऊ टीम, 7.50 करोड़ में खरीदकर जोड़ा अपने साथ

मार्क वुड (Mark Wood) और आईपीएल के बीच एक रोचक किस्सा ये भी है कि मार्क ने आईपीएल 2021 की मिनी ऑक्शन से कुछ घंटे पहले अपना नाम वापस ले लिया था। उनके इस ऑक्शन से नाम वापस लेने के पीछे निजी कारण बताए जाते थे। ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाईजियों के सामने की गई ब्रीफिंग में इस बात का खुलासा हुआ था। इस ऑक्शन नीलामी के लिए 292 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था।

Mark Wood का करियर

IPL 2022 Auction: इस इंग्लिश गेंदबाज पर मेहरबान हुई लखनऊ टीम, 7.50 करोड़ में खरीदकर जोड़ा अपने साथ

इसके साथ ही आपको बता दें कि मार्क वुड ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मैट में खेलते हैं। उन्होंने अबतक अपने इंटरनेशनल करियर में 25 टेस्ट मैचों में 81 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 57 वनडे मैचों में वुड के नाम 69 विकेट है। टी-20 मुकाबलों में मार्क वुड शानदार प्रदर्शन करते हैं, 19 टी-20 मुकाबलों में वुड के नाम 26 विकेट हैं। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की आईपीएल 2022 में मार्क वुड का प्रदर्शन कैसा रहता है।