"हमें हल्के में मत लेना", बॉर्डर-गावस्कर से पहले मार्कस स्टॉइनिस ने भरी हुंकार, भारत को दे डाली बड़ी धमकी
Published - 30 Jan 2023, 08:02 AM

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली बार्डर-गवस्कर टॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि दोनों दी टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी है. लेकिन भारत को भारत में हराना कंगारूओं को आसान नहीं होने वाला है. उसके बावजूद भी स्टोइनिस ने ने टीम इंडिया को दी खुली चुनौती दे डाली है.
Marcus Stoinis ने टेस्ट सीरीज से पहले भारत को चेताया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2020-21 में बार्डर-गवस्कर टॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली गई. जिसमें टीम इंडिया कंगारूओं का उन्ही के घर में घमड तोड़ते हुए 2-1 से हाराया था. ऐसे में भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.
लेकिन भारत को भारत में हराना कंगारूओं को आसान नहीं होने वाला है. जबकि ऑस्ट्रेलिया भी इंडिया को कड़ी टक्कर दे सकती है. वहीं इस सीरीज से पहले मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने टीम इंडिया को चेतावनी दे डाली है. उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा,
''हम जानते हैं कि भारत को उसकी सरजमीं पर हराना काफी मुश्किल है. वे एक बहुत मजबूत पक्ष हैं और विशेष रूप से भारत में, वे और अधिक खतरनाक हो गए, हम यह भी जानते हैं कि मेजबान के पास बहुत गहरी बल्लेबाजी लाइनअप है
और साथ ही उनके पास एक विशेषज्ञ गेंदबाज है जो आसानी से विकेट ले सकता है और हम पर दबाव बना सकता है लेकिन हम भी तैयार हैं और हम भी एक बेहतरीन टीम लेकर आ रहे हैं जिसके पास इस बार विशेषज्ञ स्पिनर हैं''
विराट की फॉर्म से ऑस्ट्रेलिया खेमें में बना भय का माहौल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/295733.14-1024x683.jpg)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अपनी पुरानी लय में लौट चुके हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में 2 शतक जड़ डाले. जिनकी गूज से ऑस्ट्रेलियाई के खेमें खलबली मच गई है. उनका यह अवतार देखकर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
''हां वह विश्व स्तर का बल्लेबाज है जो फॉर्म में लौट आया है और वह इस समय दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज है. इसलिए वह एक बार फिर हमारे लिए सबसे बड़ा डर हो सकता है. लेकिन हां इस सीजन में एक खिलाड़ी की कमी जरूर खली और वो हैं ऋषभ पंत वो दुर्भाग्य से टीम के साथ नहीं हैं. मैं कामना करता हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएं और मैदान पर वापसी करें.''
यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या की कप्तानी से खुश नहीं हैं वसीम जाफर, पहली हार पर ही लगाई जमकर फटकार
Tagged:
IND vs AUS 2023 Marcus Stoinis Border gavaskar Trophy 2023 Virat Kohli