IPL 2022: MS Dhoni ने स्टोइनिस को दिए थे फिनिशर बनने के टिप्स, अब खुद किया खुलासा
Published - 22 Mar 2022, 06:16 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:17 AM
MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में हमेशा से दबदबा रहा है. उन्होंने अपनी कप्तानी से चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल का ख़िताब जितवाया है. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस इकलौती ऐसी टीम है जो चेन्नई से ज़्यादा आईपीएल में सफल है. मुंबई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई है. हालांकि पिछले साल तो चेन्नई का ही बोलबाला था और MS Dhoni ने अपने दम पर क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई को जितवाकर फाइनल में पहुंचाया था.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चमके थे MS Dhoni
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/Dhoni-2-1024x682.webp)
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में क्वालीफायर 1 दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया था. फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स ने उस मुकाबले में सीएसके को 172 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसको चेज़ करने में चेन्नई तकरीबन असफल हो गई थी. लेकिन फिर अंत में हमें देखने को मिला माही का जलवा. एमएस (MS Dhoni) इस मुकाबले में अपने पुराने वाले अवतार में दिखाई दिए थे. धोनी के अंदर छुपा फिनिशर एक बार फिर मैदान पर नज़र आया था.
धोनी ने अपने दम पर ही दिल्ली कैपिटल्स के मुँह से मैच निकाल लिया था. माही ने सिर्फ 6 गेंदों पर ही 18 रन की आतिशी पारी खेल अपनी टीम को मुकाबला जितवाया था. आखिरी ओवर में चेन्नई को 13 रनों की दरकार थी, और क्रीज़ पर मौजूद थे एमएस धोनी. धोनी ने आखिरी ओवर में 3 चौके लगाकर सीएसके को फाइनल में पहुंचाया और सबको बताया कि वो अब भी धोनी वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर हैं.
पिछले साल आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. चेन्नई के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबला हारने के बाद स्टोइनिस विशेष रूप से माही से मिलने गए थे और वो जानना चाहते थे कि मैच के दौरान एमएस क्या सोच रहे थे.
मार्कस स्टोइनिस ने किया खुलासा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/MS-Dhoni-and-Marcus-Stoinis-in-IPL-2021.-Photo-IPL-1024x577.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने बताया कि जब वो मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी से मिलने गए थे तो, धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें क्या-क्या टिप्स दिए थे. स्टोइनिस ने एक शो में बोरिया मजूमदार से महेंद्र सिंह धोनी के संदर्भ में कहा था कि,
"धोनी ने मुझे अपने रूटीन के बारे में बताया. वह खेल को कैसे देखते हैं, वह इसे कैसे नियंत्रित करते हैं. वह अपनी भावनाओं को कैसे काबू रखते हैं. अगर मैं उनके लिए बोल रहा हूं तो कभी-कभी मुझे बुरा लगता है, लेकिन मैं जिसके बारे में बात कर रहा था उसके सार को दोहराऊंगा."
उन्होंने आगे कहा कि,
"धोनी ने मुझसे बस इतना कहा, आपको आखिरी समय तक क्रीज पर रहना और जिम्मेदारी लेना है, इसे करने के अलग-अलग तरीके हैं, जिसके तहत जल्दी रन बनाना और 18वें ओवर तक मैच खत्म करना है."
बहरहाल, मार्कस स्टोइनिस आईपीएल 2022 में आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आएंगे. वहीं महेंद्र सिंह धोनी इस साल का आईपीएल जीतकर मुंबई की खिताब जीतने में बराबरी करना चाहेंगे.