आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद भी मनोज तिवारी ने खोज निकाला अपनी ख़ुशी का राज, विराट के साथ संग फोटो शेयर कर लिखा...
Published - 14 Apr 2018, 11:04 AM

आईपीएल 2018 के आठवें मुकाबले में गुरुवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब मको चार विकेट से हरा जीत का स्वाद चखा. वहीं इस सीजन पंजाब को पहली हार नसीब हुई. टॉस जीत कर बैंगलोर ने पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने पहले ही ओवर से अपने धुआंधार तेवर दिखाने शुरू कर दिए. केएल राहुल ने पहले ओवर में ही क्रिस वोक्स की लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़कर खाता खोला. लेकिन एक बार जब पंजाब की टीम का विकेट गिरने का सिलसिला जारी हुआ तो फिर वो थमा ही नहीं और थोड़े- थोड़े अंतराल के बाद उनके विकेट गिर गए. पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.2 ओवर में ही 155 रन पर सिमट गई.
मनोज ने शेयर की कोहली के साथ फोटो
कल मैच के बाद मनोज तिवारी ने बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के साथ एक फोटो अपने इन्सटाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो शेयर करने के साथ ही मनोज ने कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि "डी चैम्पियन के साथ हमेशा बहुत कुछ सिखने को मिलता है. कल शाम भी इस कमाल के खिलाड़ी से मुलाकात हुई! तुम्हें बहुत सारा प्यार, भगवान हमेशा खुश रखें यही दुआ है मेरी."
Tagged:
कप्तान विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मनोज तिवारी किंग्स xi पंजाब