IPL 2022: Mandeep Singh ने कोच रिकी पोंटिंग को लेकर किए कई बड़े खुलासे, कहा- 'बहुत सुना है'

Published - 19 Mar 2022, 09:35 AM

Mandeep Singh

Mandeep Singh: दिल्ली कैपिटल्स के नए खिलाड़ी मंदीप सिंह (Mandeep Singh) ने टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंदीप सिंह (Mandeep Singh) को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 1.10 करोड़ में खरीदा था। मंदीप सिंह (Mandeep Singh) के मुताबिक, उन्होंने कई खिलाड़ियों से सुना है कि रिकी पोंटिंग जैसा कोई कोच नहीं है। इससे पहले वह आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स मंदीप के आईपीएल करियर में उनकी तीसरी टीम होगी।

'रिकी पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं'

Ricky Ponting

दिल्ली कैपिटल्स में रिकी पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर मनदीप सिंह काफी उत्साहित हैं। टीम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा,

"रिकी पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। वो गेम के लीजेंडरी प्लेयर रहे हैं। मैं पोंटिंग के साथ अपने गेम पर काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इस टीम के साथ खेलने में काफी मजा आएगा। मैंने काफी लोगों से सुना है कि रिकी पोंटिंग जैसा कोई दूसरा कोच नहीं है। वो टीम का माहौल काफी शानदार रखते हैं। हार हो या जीत हो वो खिलाड़ियों को हमेशा पॉजिटिव रखते हैं। उनके बारे में मैंने काफी अच्छी चीजें सुन रखी है।"

इस टीम के साथ खेलेगी डीसी अपना IPL 2022 पहला मुकाबला

Mandeep Singh

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। आपको बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी युवा कप्तान ऋषभ पंत ही टीम की कमान संभालेंगे। दिल्ली कैपिटल्स टीम की अगर बात करें तो टीम ने इस बार ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपए की महंगी कीमत पर खरीदा है। कुल मिलाकर टीम काफी जबरदस्त लग रही है और अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी।

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड

Delhi Capitals

ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेबर, डेविड वॉर्नर, कमलेश नागरकोटी, सरफराज खान, मिचेल मार्श, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे,लुंगी नगिडी, टिम सीफर्ट, विकी ओस्तवाल।

Tagged:

IPL 2022 Ricky Ponting mandeep singh DELHI CAPITALS (DC) rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.