IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब को लगा तगड़ा झटका, टीम का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
Published - 15 Oct 2020, 04:01 PM

Table of Contents
आईपीएल के मौजूदा सीजन किंग्स इलेवन पंजाब से लगातार खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, टीम इस साल खेले गए 7 मैचो में 6 मैच गवां चुकी है। अब टीम के लिए प्लेऑफ़ का सफर तय करना मुश्किल हो गया है। किंग्स इलेवन पंजाब को पिछले दिनों एक बड़ा झटका लगा, जिसमें टीम के तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल चोटिल हो गए। जिसके बाद टीम के गेंदबाजी विभाग में काफी कमजोरी देखने को मिली, इसी क्रम में टीम का एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया। जिसके चोटिल होने के बाद टीम की चुनौती काफी बढ़ जाएगी।
पंजाब का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में जब किंग्स इलेवन पंजाब मैदान पर उतरी तो टीम तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी, जिसमें मुजीब उर रहमान की जगह क्रिस गेल को मैदान पर उतरने का मौका मिला। मुकाबले में पंजाब ने अपने स्टार क्रिकेटर मंदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। जब केएल राहुल से इसके बारे में पूछा गया तो राहुल ने बताया की मंदीप सिंह चोटिल हो गए है जिसकी वजह से वह नहीं खेल रहें हैं।
मंदीप सिंह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। मंदीप सिंह की जगह दीपक हुड्डा को पंजाब के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। लेकिन मंदीप सिंह आंकड़ों के नजरिए से बात करें तो टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी।
पंजाब के लिए बढ़ गई मुश्किल
मंदीप सिंह किंग्स इलेवन पंजाब में एक संकटमोचक खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे, जो की टीम के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इस साल अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस सीजन 3 मैच खेले जिसमें उन्होंने 33 रन बनाए। अपने बल्लेबाजी के दौरान मंदीप सिंह ने 143.47 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
काफी बेहतर रहा है मंदीप सिंह का आईपीएल करियर
मंदीप सिंह ने अब तक 100 आईपीएल मैच खेले जिसमें उन्होंने 87 पारियों में बैटिंग करते हुए, 21.69 की औसत से 1562 रन बनाए। इस दौरान मंदीप सिंह के बल्ले से 5 अर्धशतक निकला। अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत मंदीप सिंह 3 टी-20 मैच खेल चुके है, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 87 रन बनाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में मंदीप सिंह एक अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं।
Tagged:
किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2020 मंदीप सिंह