कीवी टीम ने पहली पारी में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. जिसके बाद भारत दूसरी पारी में 20 ओवर में 155 रन ही बना पाई और 21 रनों से मुकाबला हार गए. हालांकि न्यूज़ीलैंड की इस जीत में अनुभवी बल्लेबाज़ डैरिल मिचेल ने अहम भूमिका निभाई. इतना ही नहीं बल्कि उनको मैच के बाद “प्लेयर ऑफ़ द मैच” के ख़िताब से भी नवाज़ा गया. जिसके चलते उन्होंने (Daryl Mitchell) बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है.
Daryl Mitchell ने दिय बड़ा बयान
भारत के खिलाफ पहले T20I में न्यूज़ीलैंड के अनुभवी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ डैरिल मिचेल ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में आकर गज़ब की बल्लेबाज़ी की. इसके साथ ही वह अंत तक नाबाद भी रहे. मिचेल ने 30 गेंदों का सामना कर 59 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें उन्होंने 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के के बदौलत 196.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. वहीं अब मिचेल (Daryl Mitchell) ने “प्लेयर ऑफ़ द मैच” बनने के बाद कहा कि,
“ऐसे स्कोर में योगदान देना अच्छा है जो हमें गेम जीतने में मदद करता है. मुझे लगा कि अंत में हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वह काफी खास थी. बची हुई टी20 सीरीज के लिए लय हासिल करना अच्छा है. जो लोग पहले गए उन्होंने कहा कि स्पिन के खिलाफ मुश्किल प्रकृति की वजह से यह काफी मुश्किल था.
यह मेरा काम था कि मैं एक साझेदारी बनाऊं और फिर कॉनवे के जाने के बाद जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लूं. मेरे लिए यह वास्तव में मौजूद होना और वास्तव में स्पष्ट होना है, जितना संभव हो सके इसे सरल रखना और मेरे कौशल पर भरोसा करना, टी20 क्रिकेट में हर बार ऐसा नहीं होता है.”
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और भारत के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा. कीवी टीम के लिए डेवॉन कॉनवे (52) और डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) (59) ने अर्धशतक जड़ अहम भूमिका निभाई.
इसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही. शुभमन गिल से लेकर हार्दिक पंड्या तक हर किसी बल्लेबाज़ ने निराश किया. हालांकि अंत में आकर वॉशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर महफिल लूट ली. लेकिन वह टीम को मैच नहीं जीत पाए.