"स्त्री कुछ भी कर सकती है", महिला खिलाड़ी ने खुद की ही मेहनत पर फेरा पानी, वायरल हुआ VIDEO

Published - 11 Oct 2022, 01:35 PM

"स्त्री कुछ भी कर सकती है", महिला खिलाड़ी ने खुद की ही मेहनत पर फेरा पानी, वायरल हुआ VIDEO

महिला क्रिकेट टीम इन दिनों फैंस के दिलों में जगह बनाती जा रही है। महिलाएं कभी अपनी बल्लेबाजी से तो कभी अपनी फील्डिंग के जरिए शानदार प्रदर्शन कर पुरूष क्रिकेट के बराबर फैंस का मनोरंजन कर रही हैं। एशिया कप में महिलाओं का प्रदर्शन देखते ही बनता है। मलेशिया (Malaysia cricket Team) और थाईलैंड के बीच मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसे हम कह सकते हैं कि "वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आईए जानते हैं मलेशिया (Malaysia cricket Team) और थाईलैंड के बीच हुए इस वाकया के बारे में.

बाउंड्री के अंदर जाकर पकड़ी गेंद

Malaysian player makes massive blunder after brilliant fielding effort during Women's Asia Cup match, video goes viral

थाईलैड की पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाज कोंचरोएनकाई ने मलेशिया (malaysia cricket Team) की गेंदबाज नूर अरियाना की गेंद पर शॉट खेला। ये शॉट मिड-विकेट की ओर गया। जिसका पीछा मलेशियाई फील्डर कर रही थीं। फील्डर ने गेंद को बाउंड्री लाइन से जाने से रोकने की कोशिश की।

लेकिन वो खुद बाउंड्री लाइन के अंदर जा चुकी थी। उसके बाद उसने अंदर से ही गेंद को रोका। तभी अंपायर ने उसे चौका करार दिया। हालांकि मलेशियाई (malaysia cricket Team) फील्डर ने इस दौरान बेहतरीन फील्डिंग का मुजायरा पेश किया। लेकिन इस वाकया को खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारना भी कह सकते हैं।

थाईलैंड ने जीता मैच

See the source image

इस मैच में थाईलैंड ने पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में मलेशिया के सामने 116 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मलेशियाई टीम (Malaysia cricket Team) महज 65 रनों पर सिमट गई। थाईलैंड को इस मुकाबले में 51 रनों से जीत मिली।

थाईलैंड और भारत में होगा पहला सेमीफाइनल

INDW vs THAW India win match against Thailand by 9 wicket in womens asia cup 2022 थाईलैंड को हरा भारत ने रच दिया इतिहास, तोड़ डाले सभी रिकॉड - India TV Hindi News

एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहला मुकाबला भारत और थाईलैंड की टीम के बीच सुबह 8:30 बजे खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दोपहर 1 बजे खेला जाएगा। बता दें कि पिछले मुकाबले में थाईलैंड की टीम को भारत के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी।

Tagged:

Malaysia cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.