"अब ऑरियो चाटते रहो बैठ कर", टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद फैंस के निशाने पर आए एमएस धोनी, जमकर हुए ट्रोल

भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. उस समय महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कप्तान थे. इसके बाद साल 2011 में टीम इंडिया ने 50 ओवर का वर्ल्ड कप अपने नाम किया. लगभग 12 साल के इंतेजार के बाद एक बार फिर भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतने की कयास लगाये जा रहे थे. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी ने भी वर्ल्ड कप से पहले प्रेस कांफ्रेस करके कहा था की ओरियो बिस्कुट हमें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीता सकता है. धोनी के इसी बयान पर अब लोग भारत की हार का के लिए धोनी को काफी ट्रोल कर रहे है.

ओरेयो बिस्कुट बनेगा वर्ल्ड कप जीत की वजह

Mahendra Singh Dhoni

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा था की साल 2011 में भारतीय टीम ने ने वर्ल्ड कप जीता था, उससे पहले ओरियो लॉन्च हुआ था. ऐसे में ओरो को एक बार फिर से इंडिया में लांच किया गया है तो इस साल भी वर्ल्ड कप भारत ही जीतेगा. इस कनेक्शन पर धोनी के फैंस ने भी काफी उम्मीद लगा ली थी.

पर आज दुसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करने के बाद सोशल मीडिया पर धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और ओरियो बिस्किट को काफी ट्रोल किया जा रहा है. कोई यूजर बोल रहा है की आज से यह बिस्किट खाना बंद तो कोई कह रहा है की बिस्किट खाते खाते वर्ल्ड कप जीतना ही भूल गये. आइये नज़र डालते है सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं पर:

सोशल मीडिया पर Mahendra Singh Dhoni हो रहे ट्रोल

https://twitter.com/Espion44049413/status/1590682371338440704