BBL 2021-22: मैच के दौरान टला बड़ा हादसा, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की आफत में आ गयी थी जान

Published - 17 Jan 2022, 04:02 PM

BBL 2021-22: मैच के दौरान टला बड़ा हादसा, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की आफत में आ गयी थी जान

BBL 2021-22: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL 2021-22) में सोमवार को सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए मुकाबले में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोएसिस हेनरिक्स (Moises Henriques) बुरी तरह से चोटिल होने से बच गए. मैच में एक गेंद उनके गार्ड और ग्रोइन के पास आकर काफी तेजी से लगा. जिसके बाद हेनरिक्स कुछ देर तक काफी दिक्कत में भी नजर आये. हालाँकि राहत की बात यह है कि, उनकी यह चोट गंभीर नहीं है.

टला एक बड़ा हादसा

सोमवार को बिग बैश लीग (BBL 2021-22) में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के बीच हुए मुकाबले में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाजी के दौरान एडिलेड के लिए पारी का 10वा ओवर हेनरी थॉर्नटन (Henry Thronton) डाल रहे थे.

इस ओवर की तीसरी गेंद पर जैक एडवर्ड्स (Jack Edwards) ने शॉट खेला. गेंद नॉन-स्ट्राइकर छोर की तरफ गई, ऐसे में हेनरिक्स कूदे और अपने पैरों को खोला ताकि गेंद निकल जाए. हालांकि गेंद उनके गार्ड और ग्रोइन के पास लगी. वह थोड़ी देर के लिए क्रीज पर ही बैठ गए लेकिन फिर उन्होंने एक लंबी सांस ली और खड़े हो गए. इसका एक वीडियो बीबीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.

8 विकेट से हारी सिडनी सिक्सर्स

BBL 2021-22

बिग बैश लीग (BBL 2021-22) के 51वें मैच में सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीमें आमने-सामने हुई. मैच में सिडनी सिक्सर्स को 8 विकेट से एक करारी हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. युवा बल्लेबाज जस्टिन अवेन्देनो (Justin Avendano) ने केवल 29 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली.

जवाब में एडिलेड ने 2 विकेट खोकर 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. एडिलेड टीम के इयान कॉकबेन (Ian Cockbain) ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. कॉकबेन के अलावा मैट रेनशॉ (Matt Ranshaw) ने भी 50 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.

Tagged:

BBL 2021-22 Sydney Sixers
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.