images 31

 मैच डिटेल्स 

LNS vs OVI  के बीच इस टूर्नामेंट का पांचवा मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा। यह मैच Lord’s,London England में खेला जाएगा। ये मैच  07:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

मैच प्रीव्यू 

दोनों टीमों की तुलना की जाए तो OVI का यह इस टूर्नामेंट में दूसरा मैच है ,पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने जीत दर्ज की थी । पहले मैच में टीम के कप्तान सैम बिलिंग्स ने शानदार पारी खेलकर मैच जिताया था। टीम में जेसन रॉय और सैम करन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी मौजूद है इस मैच में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

वहीं दूसरी ओर LNS  का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच है पहले मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। इयोन मोर्गन इस टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे टीम में मोहम्मद नबी ,रबि बोपारा जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। अगर दोनों टीम अपनी क्षमता अनुसार खेली तो एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

मौसम रिपोर्ट 

मौसम साफ रहेगा बारिश की आशंका नहीं है।

पिच रिपोर्ट 

इस पिच पर पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल नजर आया है ,शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद प्राप्त होती है। दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इस मैदान पर औसत  स्कोर 140 रन के आसपास रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही निर्णय रहेगा।

पहली पारी का औसत स्कोर

पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान नजर आया है यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 140 रन है। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान नज़र आई है। इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।

संभावित एकादश LNS 

जाक क्रॉली, जोश इंगलिस (WK), डैन लॉरेंस, इयोन मोर्गन(C),जो डेनली, रवि बोपारा, मोहम्मद नबी, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, मोहम्मद आमिर, ब्लेक कलन और क्रिस वुड

संभावित एकादश OVI

जेसन रॉय, सैम कर्रन , विल जैक, कॉलिन इनग्राम, सैम बिलिंग्स (C,WK), लॉरी इवांस, टॉम कर्रन, नाथन सॉटर, साकिब महमूद, सुनील नरेन और रीस टॉपली

ड्रीम टीम टॉप पिक्स

सैम बिलिंग्स; इन्होंने पहले मैच में 49 रन की शानदार पारी खेलकर मैच जिताया है।इस मैच में भी इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इनका ड्रीम टीम में होना बहुत आवश्यक है।

जाक क्रॉली; इन्होंने पहले मैच में 40 गेंदों में 64 रन की शानदार पारी खेली, यह काफी तेजी से रन बनाते हैं इस मैच में भी एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहेंगे। ड्रीम टीम में एक  ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

सैम कर्रन; इन्होंने भी पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए यह काफी अच्छी इकोनामी के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं इसलिए इनका ग्रैंड टीम में होना आवश्यक है।

मोहम्मद नबी :ये काफी अच्छे ऑलराउंडर हैं। ये बल्ले वह गेंद से अच्छे प्वाइंट दिला सकते हैं। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है ऐसे में ये ड्रीम टीम में आवश्यक हो जाते हैं।

मोहम्मद आमिर: बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। ये अच्छी इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी करते हैं इन्होंने अभी तक 196 T20 मैच में 225 विकेट लिए हैं इस मैच में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद  मिलती है ऐसे में  इनका टीम में होना बहुत आवश्यक है। यह गेंद को हवा में स्विंग करवा सकते हैं और गेंद से अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं।

कप्तान/उपकप्तान विकल्प

कप्तान सैम कर्रन,जाक क्रॉली

उपकप्तान जोश इंगलिस,सैम बिलिंग्स,

ड्रीम 11 टीम 1 

Screenshot 2021 07 25 12.27.46 PM

विकेटकीपर: सैम बिलिंग्स,जोश इंगलिस

बल्लेबाज: कॉलिन इनग्राम,जेसन रॉय,जाक क्रॉली

आल राउंडर :सैम कर्रन,रवि बोपारा,मोहम्मद नबी

गेंदबाज: नाथन सॉटर,मोहम्मद आमिर,टॉम कर्रन

ड्रीम 11 टीम 2

LNS vs OVI

विकेटकीपर: सैम बिलिंग्स,जोश इंगलिस

बल्लेबाज:जेसन रॉय,जाक क्रॉली,जो डेनली

आल राउंडर :सैम कर्रन,रवि बोपारा,मोहम्मद नबी

गेंदबाज: नाथन सॉटर,मोहम्मद आमिर,टॉम कर्रन

विशेषज्ञ सलाह 

इस पिच पर दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। मोहम्मद नबी उपकप्तान के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

संभावित विजेता

OVI के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।

 

Ashish Khudania

Am a blog writer