LLC 2022: 16 सितंबर को भारत की कप्तानी करने उतरंगे सौरव गांगुली, सामने होंगे इयोन मॉर्गन के धुरंधर

Published - 12 Aug 2022, 12:28 PM

LLC 2022 - Sourav Ganguly And Eoin Morgan

LLC 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई अध्यक्ष के पद पर कार्यरत सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक बार क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले हैं। दरअसल, लिजेंड क्रिकेट लीग (LLC 2022) का दूसरा सीजन 17 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले ओपनिंग मैच के तौर पर इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाइनट्स एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।

अबकी बार इस टूर्नामेंट को खास बनाने के लिए भारत देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित किया जाएगा। खबरों की माने तो लीग ओपनिंग मैच के तौर पर एक खास मुकाबला इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाइनट्स के बीच होगा, सौरव गांगुली इंडिया महाराजा की कप्तानी करते हुए भी नजर आने वाले हैं।

17 सितंबर से होगी LLC 2022 की शुरुआत

Legends League Cricket 2022 Points Table, Most Runs, Wickets - Naman Ojha, Kulasekara top charts

लिजेंड क्रिकेट लीग (LLC 2022) के दूसरे सीजन की शुरुआत 17 सितंबर से होने वाली है। 22 दिनों के भीतर 6 शहरों में फाइनल समेत 15 मैच खेले जाएंगे। लेकिन इससे पहले लीग के आयोजकों द्वारा इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाइनट्स के बीच ओपनिंग मैच के तौर पर खास मुकाबले का आयोजन किया जाएगा, जो कि भारत देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित किया जाएगा।

हालांकि इन दोनों टीमों के बीच ये इकलौता मैच होने वाला है, जो कि टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओपनिंग मैच में इंडिया महाराजा की कमान सौरव गांगुली के हाथों में होने वाली है और दूसरी ओर इयोन मॉर्गन वर्ल्ड जाइनट्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जाइनट्स मैच के लिए दोनों टीमों के दल

इंडिया महाराजा: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा और रितिंदर सिंह सोढ़ी।

वर्ल्ड जाइनट्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर (विकेटकीपर), नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन और दिनेश रामदीन (विकेटकीपर)

रवि शास्त्री ने LLC 2022 को लेकर दिया बयान

We were all numb; in a state of shock for days': Ravi Shastri reveals his 'lowest point' as India coach | Cricket - Hindustan Times

लिजेंड क्रिकेट लीग (LLC 2022) में सभी क्रिकेट जगत के रिटायर सितारे एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरते हैं। पहले सीजन का प्रयोग सफल होने के बाद आयोजकों ने दूसरे सीजन का आव्हान करने का निर्णय लिया है। लीग का दूसरा सीजन 4 टीमों के बीच टी20 प्रारूप में खेला जाएगा।

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और लिजेंड लीग के कमिश्नर रवि शास्त्री ने बताया कि वे इस साल के टूर्नामेंट को भारत की आजादी के 75वें साल के जश्न के तौर पर मानना चाहते हैं, शास्त्री ने कहा,

"यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। एक गौरवान्वित भारतीय होने के नाते मुझे यह साझा करते हुए अपार संतुष्टि हो रही है। मुझे यह बताते हुए बहुत संतोष हो रहा है कि हमने इस वर्ष लीग को स्वतंत्रता समारोह के 75वें वर्ष को समर्पित करने का निर्णय लिया है।"

Tagged:

Sourav Ganguly legends league cricket LLC 2022 eoin Morgan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.