Kusal Mendis hospitalised in Dhaka after complaining of chest pain

Kusal Mendis: क्रिकेट, एक ऐसा खेल जो फैंस और खिलाड़ियों के लिए जुनून बन जाता है. ये देखने में जितना रोमांचक होता है उससे कहीं ज्यादा खतरनाक भी होता है. कब, कैसे इस खेल में घटनाएं घट जाती हैं पता ही नहीं चलता. कई बार अपनी टीम के लिए शत प्रतिशत दे रहे खिलाड़ियों के लिए ये खेल एक हादसा बन जाता है.

कभी चोट प्लेयर्स के लिए खतरा पैदा कर देती है तो कभी अंदरूनी समस्याएं खिलाड़ी को कमजोर बना देती हैं. इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में एक श्रीलंकाई खिलाड़ी कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को अचानक सीने में दर्द होने की वजह से उसे आनन-फानन में अस्पताल में एडिट करवाना पड़ा है.

लाइव मैच के दैरान सीने में उठा दर्द

Kusal Mendis hospitalised

बांग्लादेश के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट के दौरान श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को स्वास्थ्य परेशानियां हुई हैं. 23वें ओवर में सीने में दर्द होने की शिकायत होने के चलते उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि आसपास मौजूदी साथी खिलाड़ी भी सहम उठे. लाइव मैच के दौरान ही उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए मेडिकल टीम तुरंत ने उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया.

ताजा रिपोर्ट्स की माने तो लंकाई टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज को ढाका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मेंडिस को दूसरे टेस्ट के पहले दिन खेल के मैदान के बाहर मैच शुरू होने से पहले ही छाती पकड़ते हुए देखा गया था. वह पहले से ही असहज महसूस कर रहे थे. लेकिन, इसके बाद भी अपनी टीम के लिए मैदान पर उतर पड़े थे.