World Cup 2023 के बीच डिलीवरी बॉय बना भारत का ये स्टार क्रिकेटर, खुद ट्वीट कर मचाई सनसनी, सदमे में फैंस
World Cup 2023 के बीच डिलीवरी बॉय बना भारत का ये स्टार क्रिकेटर, खुद ट्वीट कर मचाई सनसनी, सदमे में फैंस

World Cup 2023: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत रही है. अब तक खेले गए सभी मुकाबले में टीम ने लगातार 9 जीत हासिल की है. टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. हालांकि इस मैच से पहले भारतीय टीम का एक खिलाड़ी डिलीवरी बॉय बन चुका है. इस बात का खुलासा खुद इस खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से किया है.

World Cup 2023 के दौरान डिलीवरी बॉय बना ये खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 के बीच डिलीवरी बॉय बना भारत का ये स्टार क्रिकेटर, खुद ट्वीट कर मचाई सनसनी, सदमे में फैंस

दरअसल भारत के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव, जो इन दिनों विश्व कप 2023 में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने  डिलीवरी बॉय को लेकर एक पोस्ट साझा किया है

दरअसल एक फैन ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप का स्क्रीनशॉट लेकर कुलदीप यादव को टैग किया. डिलीवरी करने वाले लड़के का नाम कुलदीप यादव था. इसके बाद हर्ष नाम के इस यूज़र ने कुलदीप से सवाल पूछा कि “भाई आप ऑफ दा फील्ड भी डिलीवरी कर रहे हो ? इस मजेदार पोस्ट का कुलदीप यादव ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा कि “भाई आपने क्या ऑर्डर किया था”. अब फिरकी गेंदबाज़ के पोस्ट को फैंस काफी पसंद क रहे हैं. कुलदीप यादव का पोस्ट चर्चा में है.

15 नवंबर को महा-मुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 के बीच डिलीवरी बॉय बना भारत का ये स्टार क्रिकेटर, खुद ट्वीट कर मचाई सनसनी, सदमे में फैंस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया करो या मरो मुकाबलो की तैयारी में जुट चुकी है. हालांकि यह मुकाबला भारतीय टीम की दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है. विश्व कप 2019 में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई थी. ऐसे में यह मैच में जीत हासिल करना टीम इंडिया के लिए मुश्किल टास्क होने वाला है.

शानदार फार्म में कुलदीप यादव

वर्ल्ड कप 2023 के बीच डिलीवरी बॉय बना भारत का ये स्टार क्रिकेटर, खुद ट्वीट कर मचाई सनसनी, सदमे में फैंस

टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी यूनिट कुलदीप यादव पर निर्भर है. हालांकि वह विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में अब तक खेले गए 9 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भी नजर आए हैं. कुलदीप यादव ने 9 मैच में 14 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी खासा कमाल का रहा है. उन्होंने 4.5 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में कुलदीप यादव भारतीय टीम की अहम कड़ी होंगे.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: शाकिब अल हसन की दादागिरी देख फूटा शाहरुख़ खान का गुस्सा, अचानक KKR की टीम से किया बाहर