सबसे तेज 50 विकेट पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे कुलदीप यादव, बस आज लेने है इतने विकेट

Published - 14 Jul 2018, 06:16 AM

खिलाड़ी

भारत बीते 3 जुलाई से इंग्लैंड के दौरे पर है।यह दौरा विश्वकप की तैयारी के नज़रिए से काफी महत्वपूर्ण है।14 जुलाई यानी शनिवार को लंदन के लॉर्ड्स मैदान में एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोपहर 3:30 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा। पहले मुकाबले में 6 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव पर एक बार फिर सब की निगाहे होंगी।

Kolkata: India's bowler Kuldeep Yadav celebrates his hat trick against Australia during 2nd ODI cricket match at Eden Garden in Kolkata on Thursday. PTI Photo by Ashok Bhaumik (PTI9_21_2017_000201B) *** Local Caption ***

कुलदीप विश्व में 6 विकेट लेने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज बन गए है। अब लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे एकदिवसीय में वह एक और नया कीर्तिमान हासिल कर सकते है।

क्या है नया कीर्तिमान? जो बना सकते है कुलदीप

Pic credit: Getty images

कुलदीप के एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर की बात की जाए तो अब तक 21 मुकाबलों में वो 45 विकेट अपने नाम कर चुके है। 50 विकेट के आंकड़े से वो सिर्फ 5 विकेट दूर है। ऐसे में वो सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते है। इसके अलावा ऐसा करने पर वो विश्व में सबसे कम मैच में 50 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

विश्व में सबसे जल्दी 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अजंता मेंडिस के नाम है

Bowlers who have a record of quickest 50 wickets
Sky sports

श्रीलंका के अनोर्थोडॉक्स स्पिनर अजंता मेंडिस ने मात्र 19 एकदिवसीय मुकाबलों में ही 50 विकेट अपने नाम कर लिया था।यह रिकॉर्ड उन्होंने 227 दिनों के अपने क्रिकेट कैरियर में पूरा कर लिया था। यह रिकॉर्ड उन्होंने जिम्बावे के खिलाफ ढाका में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में पूरा किया था।

कुलदीप अब तक 21 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके है। तो ये तो साफ है कि ऐसा करने वाले विश्व के पहले गेंदबाज वो नहीं बन सकते। लेकिन सबसे कम एकदिवसीय मुकाबलों में 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जरूर बन सकते है।

अभी तेज गेंदबाज अगरकर के नाम है सबसे कम मैचों में भारत के लिए 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड

Bowlers who score a century in test match and creates history
Free press journal

अगरकर ने कुल 23 एकदिवसीय मैचों के बाद 50 विकेट का आंकड़ा छुआ था। यह रिकॉर्ड अगरकर ने मात्र 182 दिनों के अपने क्रिकेट कैरियर में हासिल कर लिया था। इन्होंने भी हरारे में जिम्बावे के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय मुकबाले में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

कुलदीप अब तक 21 मुकाबलों में 45 विकेट ले चुके है। इस दौरे पर कुलदीप दो मरतबा 5 विकेट लेने में सक्षम रहे है। अगर कल लॉर्ड्स के मैदान पर वो ऐसा करने में सफल रहते है, तो एक और नया कीर्तिमान उनके नाम हो जाएगा।

अगरकर के रिकॉर्ड की बराबरी तक जहां बात आती है, तो उसके लिए कुलदीप के पास दो मुकाबलो में 5 विकेट लेने का अवसर है।

Tagged:

Ajit Agarkar indian cricket team ajantha mendis kuldeep yadav india tour of england india vs england 2nd ODI
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.