"मैं गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं", पहले टेस्ट में MOM बने Kuldeep Yadav ने मैनेजमेंट पर कसा तंज, जीत के बाद दे डाला ऐसा बयान

Kuldeep Yadav : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 188 रनों की करारी मात दी। मुकाबले को जीत कर मेहमान टीम ने 1-0 की अजय बढ़त बना ली। इससे पहले भारतीय टीम को जीत के लिए मुकाबले के पांचवे दिन 4 विकेट की जरूरत थी। भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे पड़ोसी देश की टीम ने 5वे दिन महज 11.2 ओवर मे ही हथियार डाल दिए।

भारत की इस जीत में स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का बहुत अहम योगदान रहा। उन्हें शानदार गेंदबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस सम्मान के बाद कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा खुलासा किया।

मैंने बस अपनी लय पर काम किया- Kuldeep Yadav

"मैं गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं", पहले टेस्ट में MOM बने Kuldeep Yadav ने मैनेजमेंट पर कसा तंज, जीत के बाद दे डाला ऐसा बयान

भारत के गेंदबाजों को जीत के लिए पांचवे दिन 4 विकेट की जरूरत थी। स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जोड़ी बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। दोनों की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्ला टीम ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सकी। कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मैच के बाद कुलदीप ने प्रेजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

“ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने बल्ले और गेंद दोनों प्रदर्शन से खुश हूं। पहली पारी की पिच दूसरी पारी की तुलना में तेज थी। पहली पारी में कुछ तेजी थी, लेकिन दूसरी पारी बेहद चुनौतीपूर्ण थी। यह धीमा था। इसलिए मैं अपनी लय पर काम करने और तेज गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था। शायद गेंद पर अधिक घुमाव बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण बना देता है और नीचे उतरना और ड्राइव करना भी मुश्किल होता है (क्यों कलाई के स्पिनरों के पास अतिरिक्त धार होती है)।

मैंने बस अपनी लय पर काम किया, अधिक आक्रामक बनने की कोशिश की और इससे मुझे काफी मदद मिली। एक्शन वही है, बस लय में आक्रामक होने की कोशिश कर रहा हूं (अपनी गेंदबाजी पर काम करने के बारे में)।”

कुलदीप यादव के इस बयान से इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वो लगातार अपनी नजरअंदाज़गी को लेकर कहीं ना कहीं इशारों ही इशारों में मैनेजमेंट पर भी तंज कस रहे हैं। क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें लगभग दो साल बाद टेस्ट में मौका दिया गया और उन्होंने बिना निराश किए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Kuldeep Yadav ने की पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी

"मैं गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं", पहले टेस्ट में MOM बने Kuldeep Yadav ने मैनेजमेंट पर कसा तंज, जीत के बाद दे डाला ऐसा बयान

भारत बनाम बांग्लदेश के बीच खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कमाल की गेंदबाजी की। पहली पारी में विकेट तेज होने की वजह से पिच पर काफी घुमाव देखा जा रहा था। लेकिन, इस गेंदबाज ने बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाजो को पहली पारी में अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर पूरी टीम को 150 के स्कोर पर सिमटा दिया।

वहीं दूसरी पारी में कुलदीप ने अपनी लय बरकरार रखते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। कुलदीप ने दूसरी पारी में 3 विकेट झटककर भारत को 188 रनों के बड़े अंतर से बड़ी जीत दिलाई। कुलदीप (Kuldeep Yadav) नें मुकाबले की दोनों पारियों में 8 विकेट चटके। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।