कुलदीप यादव को नजरअंदाज कर रहे टीम मैनेजमेंट पर फूटा कोच का गुस्सा, लगाए ये गंभीर आरोप
Published - 10 Feb 2021, 11:33 AM

Table of Contents
भारत की तरफ से टेस्ट सीरीज में शामिल होने के बाद भी कुलदीप यादव लगातार प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे हैं. इसके वजह से टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली पर भी लगातार सवाल उठ रहा है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें खेलना का मौका नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में पहली बार खिलाड़ी के बचपन के कोच ने चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है.
कुलदीप यादव के कोच ने जताई नाराजगी
दरअसल 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है, और टीम इंडिया पहला मैच 227 रन से हार भी चुकी है. इस हार के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप की सूची में भी टीम की पोजिशन अब चौथे नंबर पर आ गई है, जहां पहले इंग्लैंड टीम थी. हैरानी की बात तो यह है कि, पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद लोगों ने कुलदीप के टीम में शामिल होने की उम्मीदें जताई थीं.
लेकिन कप्तान और मैनेजमेंट ने कुछ और ही फैसला लिया और उनकी जगह शाहबाज नदीम को शामिल किया, जो विरोधी टीम के सामने जमकर रन लुटाते हुए देखे गए. ऐसे में कुलदीप के कोच कपिल पांडे्य ने अपनी नाराजगी जताई है.
प्लेइंग इलेवन 11 में कुलदीप को जगह न देने पर पछतावा नहीं-कोहली
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब कुलदीप यादव को इस तरह से प्लेइंग इलेवन में नजरअंदाज किया गया हो, इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी वो टेस्ट सीरीज में सिर्फ बेंच पर बैठे हुए दिखाई दिए थे ऐसे में उनके बचपन के कोच का गुस्सा अब फूट पड़ा है.
हाल ही में विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीधा यह कह दिया था कि कुलदीप को पहले टेस्ट में न शामिल करने वाले फैसले पर उन्हें बिल्कुल भी पछतावा नहीं है. कोहली के इस बयान ने लोगों को हैरान कर दिया था. हालांकि पहले टेस्ट में नदीम के खराब प्रदर्शन पर लोगों का गुस्सा विराट पर जमकर फूटा था.
नदीम को मिला चांस तो कुलदीप को क्यों नहीं- कोच
फिलहाल लगातार टीम की तरफ से नजरअंदाज किए जा रहे कुलदीप को लेकर उनके कोच कपिल पांडेय ने स्पोर्ट्सकीडा से बात करते हुए कहा है कि,
'कुलदीप लगातार टीम में संघर्ष कर रहे हैं, आखिर उन्हें चांस क्यों टीम की तरफ से नहीं दिया जा रहा है. उनके साथ एक आम क्रिकेटर की तरह बर्ताव किया जा रहा है'.
वो यहीं नहीं चुप हुए आगे उन्होंने कहा कि,
'हर किसी को एक समान मौका मिलना चाहिए. सुंदर को चांस दिया गया तो उन्होंने खुद को प्रूफ किया, शाहबाज नदीम को 2 बार मौका दिया गया. तो आखिर कुलदीप यादव को चांस क्यों नहीं? उन्होंने ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलते हुए 5 विकेट लिए थे. इसलिए उन्हें चांस दिया जाना जाना चाहिए'.
Tagged:
विराट कोहली कुलदीप यादव भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज प्लेइंग 11