"इनको तो नागिन डांस करवा दिया", सिराज की रफ्तार के बाद कुलदीप की फिरकी पर नाचा बांग्लादेश, भारतीय फैंस ने उड़ाई खिल्ली

Published - 15 Dec 2022, 11:11 AM

BAN vs IND - 1st Test day 2 Trends

BAN vs IND: चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान बांग्लादेश के परखच्चे उड़ा दिए हैं। आज यानि 15 दिसम्बर को इस मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया है। जहां रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की जोड़ी ने पहले बल्ले से कहर बरपाया और फिर लगभग 2 साल बाद टेस्ट मैच खेल रहे कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने गेंदबाजी से भी कहर बरपाते हुए 4 विकेट हासिल किए। उनका साथ निभाते हुए मोहम्मद सिराज ने भी 3 बल्लेबाजों को चलता किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों के चर्चे देखने को मिल रहे हैं।

कुलदीप-सिराज की जोड़ी ने बांग्लादेश की उधेड़ी बखियां

India's cricketers celebrate after the dismissal of Bangladesh's Nurul Hasan during the second day of the first cricket Test match between Bangladesh...

दूसरे दिन की शुरुआत भारत की बल्लेबाजी के साथ हुई थी। शुरुआती मिनटों में टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर के रूप में 7वां विकेट गंवाया था। इस मौके पर भारतीय टीम का स्कोर 293 तक ही पहुंचा था। इस मुश्किल घड़ी में रविचंद्रन अश्विन के साथ कुलदीप यादव ने 8वें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी कर डाली, जिसके बूते भारत ने 404 रन का आंकड़ा हासिल किया।

वहीं इसके जवाब में उतरे बांग्लादेश के बल्लेबाजों को मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदों से खूब परेशान किया। पारी की पहली ही गेंद पर उन्होंने नजमुल हुसैन शांतों को चलता कर दिया था। इसके बाद उमेश यादव ने यासिर अली को चलता कर दिया। टी-ब्रेक तक 10 ओवर में बांग्लादेश ने 2 विकेट गंवा दिए थे। वापसी पर एक बार फिर मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए लिटन दास को चलता कर दिया। इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच झड़प भी देखने को मिली थी।

वहीं अंत में कुलदीप यादव ने अनुभवी शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम को बैक टू बैक पवेलियान की राह दिखाई। सिराज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट लिए तो वहीं कुलदीप ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। जिसके चलते बांग्लादेश सिर्फ 133 के स्कोर पर 8 बल्लेबाजों को गंवा चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए भारतीय फैंस ने बांग्लादेश को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर जमकर हुई Kuldeep Yadav और Mohammed Siraj की तारीफ

https://twitter.com/kha90565858/status/1603338004181192704?s=20&t=xKcbw4m_oyvWInYhq_O5-A

https://twitter.com/cricloversarvsh/status/1603344673665257473?s=20&t=xKcbw4m_oyvWInYhq_O5-A

https://twitter.com/RajucSDb/status/1603341776420732928?s=20&t=xKcbw4m_oyvWInYhq_O5-A

https://twitter.com/rinkulochab446/status/1603341819164905472?s=20&t=xKcbw4m_oyvWInYhq_O5-A

यह भी पढ़ें - VIDEO: मोहम्मद सिराज को हेकड़ी दिखाना लिटन दास को पड़ा भारी, अगली ही गेंद पर हुए OUT तो सिराज-विराट ने मिलकर लिए मजे

Tagged:

BAN vs IND Mohammed Siraj BAN vs IND 2022 kuldeep yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.