Untitled Project 2022 12 22T114932.197

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को कप्तान केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखाया। गुरुवार यानी 22 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय कप्तान ने जयदेव उनादकट को टीम में जगह दी। कप्तान के इस फैसले से जहां एक तरफ फैंस भड़के हुए थे वहीं दूसरी तरफ कुलदीप टीम से बाहर होने के दर्द को अपनी हंसी के पीछे छिपाते नजर आए। लेकिन अपनी इस दर्द भरी हंसी को स्पिन गेंदबाज कैमरे से नहीं छुपा सके।

Kuldeep Yadav आए हंसी में अपने दर्द को छुपाते हुए नजर

Kuldeep Yadav

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया। कप्तान के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। क्योंकि कुलदीप ने पहले टेस्ट मैच में गजब का प्रदर्शन दिखाया था। जिसके बाद उम्मीद थी कि उन्हें इस मैच का हिस्सा जरूर बनाया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 22 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर की जगह मध्यम तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को शामिल किया गया।

वहीं, कप्तान के इस फैसले से फैंस काफी खफा हुए। जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड समेत कप्तान और कोच को खूब फटकार लगाई। लेकिन दूसरी तरफ कुलदीप टीम से बाहर होने का दर्द अपनी मुस्कान के पीछे छिपाते नजर आए। हालांकि अपनी इस दर्द भरी हंसी को स्पिन गेंदबाज कैमरे से नहीं छुपा सके और उनकी इस मुस्कान को कैमरे ने कैद कर लिया।