क्रुनाल ने किया खुलासा, बताया केन्या के खिलाडियों ने कैसे उड़ाया था हार्दिक का मज़ाक
Published - 30 May 2018, 05:34 AM

आईपीएल में पांड्या बंधुओं का जलवा हर सीजन देखने को मिलता है. दोनों भाई अपनी टीम की जीत के लिए जी जान से जुटे रहते हैं. कई दफा तो इन दोनों ने अपने बल बूते टीम को मैच जिताया है. पांड्या बंधु सुन कंफ्यूज होने की ज्यादा जरुरत नहीं है क्योंकि समझदार के लिए इशारा काफी होता है.
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं हार्दिक और क्रुनाल पांड्या की. आईपीएल में ये दोनों भाई मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. इस सीजन मुंबई भले ही कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन इन दोनों ने इस साल भी टीम को आगे ले जाने में खूब मेहनत की.
बता दें, आईपीएल 2015 की नीलामी के दौरान हार्दिक पांड्या को 10 लाख रुपये की बेस प्राइज पर टीम द्वारा खरीदा गया था, जबकि क्रुणाल को अगले साल 2 करोड़ रुपये की भारी कीमत से खरीदा गया था. तब से दोनों टीम का हिस्सा बने हुए हैं.
अपने भाई हार्दिक की तरह क्रुणाल भी बहुत जल्द ही भारत के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं और ब्रिटेन दौरे के लिए भारत ए टीम का हिस्सा हैं. यह दूसरी बार है जब उन्हें भारत टीम में विदेशी दौरे के लिए चुना गया है, इससे पहले क्रुनाल दक्षिण अफ्रीका जा चुके हैं.
"बच्चे खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ प्राप्त करने के लिए बैठे थे लेकिन कोई भी खिलाड़ी उन्हें ऑटोग्राफ नहीं दे रहा था. अचानक, उन्होंने हार्दिक को देखा और सभी के बीच, उन्होंने अपने ऑटोग्राफ उन्हें दिए क्योंकि उन्होंने सोचा था कि हार्दिक पांड्या उनके देश से थे। इस कारण उन्होंने इन्हें ऑटोग्राफ दिए."
Tagged:
Krunal Pandya Mumbai Indians Pandya-brothers क्रुनाल पांड्या हार्दिक पांड्या hardik pandya