'विराट कोहली हमेशा ड्रामा करता है और कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाया, पंत भी DC को नहीं जिता पाएगा ट्रॉफी'

Published - 04 Apr 2022, 04:31 PM

virat and pant

बॉलीवुड के अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) अपनी रिव्यू लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों पर वो अपनी टिप्पणियां करते हुए नजर आते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपना निशाना बॉलीवुड पर नहीं क्रिकेट पर साधा है. भारत में आईपीएल का 15वां सीजन खेला जा रहा है. वहीं कमाल राशिद खान ने ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स की भविष्यवाणी कर डाली है. फैंस मान रहे हैं कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स को उसका पहला आईपीएल खिताब जिता सकते हैं, लेकिन KRK ने इसके बिल्कुल विपरीत प्रतिक्रिया दी है.

KRK ने दिल्ली कैपिटल्स पर की ये भविष्यवाणी

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1510580535881515016

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अभी तक आईपीएल में दो मैच खेले हैं. जिसमें एक में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम कई धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं जो अपनी काबिलियत के दम पर दिल्ली की नैय्या पार लगा सकते हैं, लेकिन बॉलीवुड के अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) ने पहले ही डीसी की भविष्यवाणी कर डाली है. कमाल राशिद खान (KRK) ने ट्विटर पर लिखा कि,

'कप्तान ऋषभ पंत के ड्रामे के चलते दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 का खिताब नहीं जीत सकती है। वह एक और विराट कोहली है. विराट कोहली हमेशा ड्रामा करता है और कभी ट्रॉफी नहीं जीतता है. ऋषभ पंत भी यही करता है. स्पोर्ट्स में ड्रामा नहीं चलता.'

उनके इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड के अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. कुल लोग कमाल खान की इस बात का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ फैंस कमाल खान को खरीखोटी सुना रहे हैं. पिछले तीन सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच रही है और एक बार फाइनल तक भी पहुंची है.

KRK को फैंस ने किया जमकर ट्रोल

https://twitter.com/msd_shreyas/status/1510654385872785414

https://twitter.com/Hhuuiiihuui/status/1510641433052696582

https://twitter.com/unobtrusive_178/status/1510637314107912195

https://twitter.com/MJRJ369/status/1510637993714802695

Tagged:

IPL 2022 Delhi Capitals 2022 Kamal Rashid Khan Delhi Capitals
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.