IPL 2021

बीसीसीआई ने IPL 2021 के 14वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स अपने शुरुआती 3 मुकाबले चेन्नई में खेलेगी, और बाकि बचे मुकाबले दूसरे 6 शहरों में खेलेगी। आपको बता दें कि, IPL 2021 का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा, जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में होगा।

कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी को देखते हुए इस सीजन के सारे मुकाबले सिर्फ 6 शहरों में ही खेले जाएंगे। इसमें चेन्नई बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और अहमदाबाद शामिल हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स 11 अप्रैल को खेलेगी पहला मुकाबला

IPL 2021

आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बराबर अंक लाकर भी फ्लेऑफ से बाहर होने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 11 अप्रैल को अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

आपको बता दें कि, पिछले सात वर्षो से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। इस बार कोलकाता पूरी कोशिश करेंगी कि वो इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के नए नेतृत्व में तीसरी बार खिताब पर कब्जा जामाएं।

IPL 2021 में घरेलू परिस्थितियों का नहीं मिलेगा फायदा

IPL 2021

जब भी आईपीएल का आजोजन भारत हुआ है तो हर टीम लगभग अपने आधे मैच घरेलू पिचों पर ही खेलती हैं, लेकिन इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को एक भी मुकबला घरेलू मैदान पर खेलने को नहीं मिलेगा।

इस बार बीसीसीआई ने कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी को देखते हुए इस सीजन के सारे मुकाबले सिर्फ 6 शहरों में ही कराने का फैसला किया है। इसमें चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और अहमदाबाद शामिल हैं। साथ ही बीसीसीआई ने कहा कि, किसी भी टीम को लीग का कोई भी मुकाबला घरेलू मैदानों पर नहीं खेलने दिया जाएंगा।

IPL 2021 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल

Date Opponent Venue Time
11.04.2021 SunRisers Hyderabad MA Chidambaram Stadium, Chennai 7:30 PM
13.04.2021 Mumbai Indians MA Chidambaram Stadium, Chennai 7:30 PM
18.04.2021 Royal Challengers Bangalore MA Chidambaram Stadium, Chennai 3:30 PM
21.04.2021 Chennai Super Kings Wankhede Stadium, Mumbai 7:30 PM
24.04.2021 Rajasthan Royals Wankhede Stadium, Mumbai 7:30 PM
26.04.2021 Punjab Kings Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 7:30 PM
29.04.2021 Delhi Capitals Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 7:30 PM
03.05.2021 Royal Challengers Bangalore Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 7:30 PM
08.05.2021 Delhi Capitals Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 3:30 PM
10.05.2021 Mumbai Indians Chinnaswamy Stadium, Bangalore 7:30 PM
12.05.2021 Chennai Super Kings Chinnaswamy Stadium, Bangalore 7:30 PM
15.05.2021 Punjab Kings Chinnaswamy Stadium, Bangalore 7:30 PM
18.05.2021 Rajasthan Royals Chinnaswamy Stadium, Bangalore 7:30 PM
21.05.2021 SunRisers Hyderabad Chinnaswamy Stadium, Bangalore 3:30 PM

IPL 2021 में ऐसा दिखेगा कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा स्क्वॉड

इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, नीतिश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम सिफर्ट, शाकिब अल हसन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, पवन नेगी, वैंकटेश अय्यर और शेल्डन जैक्सन।