कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते कहर के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान कर चुकी है. बीच में सस्पेंड हुई इस लीग को दोबारा से कराने के लिए क्रिकेट बोर्ड लगातार विंडो की तलाश में है, जहां वह इस सीजन के बचे हुए 31 मुकाबलों को आयोजित कराया जा सके.
लेकिन, हाल ही में कुछ विदेशी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ऐसे बयान दिए गए हैं कि, यदि आईपीएल के बचे हुए मैच सितंबर में कराए जाते हैं, तो विदेशी खिलाड़ी का इस लीग में हिस्सा लेना मुश्किल है. अगर ऐसा होता है, तो बिना विदेशी प्लेयरों के कैसी होगी कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) की टीम. जानते हैं इस खास रिपोर्ट के जरिए.
सितंबर में आयोजित हुआ आईपीएल, तो 6 देश के खिलाड़ी नहीं ले सकेंगे टूर्नामेंट में हिस्सा
आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 14वां सीजन कोरोना के कारण स्थगित किया गया है. इस साल टूर्नामेंट की शुरूआत सफलतापूर्वक हुआ था. लेकिन, इस लीग के 29 मैच होने के बाद बायो बबल में संक्रमण की एंट्री हो गई थी. जिसके कारण इसे सस्पेंड करने का फैसला लेना पड़ा. हालांकि अभी भी 14वें सीजन का 31 मैच होना बाकी है. इसी बीच ऐसी चर्चाएं जारी है कि, बीसीसीआई इसे सितंबर महीने में आयोजित कराने के बारे में सोच सकती है. इसके साथ ही हाल ही में अपने जारी किए गए एक बयान में सौरव गांगुली ने यह बात स्पष्ट कर दी थी कि, इस लीग के बचे हुए मैच भारत में नहीं कराए जाएंगे.
ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से लेकर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया यहां तक कि, यूएई ने भी इस टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच अपने देश में आयोजित कराने की पेशकश कर चुके हैं. लेकिन, अभी तक आईरीएल से जुड़ी कोई जगह और तारीख फाइनल नहीं की की गई है. लेकिन, इस बीच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय बिजी शेड्यूल की वजह से वह इस लीग में अपने खिलाड़ियों को नहीं भेज सकेंगे. यदि सितंबर में इस लीग को आयोजित किया जाता है, तो 6 देशों के खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
बिना विदेशी खिलाड़ियों प्लेइंग 11 तैयार कर सकती है केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) की टीम की इस साल शुरूआत भले ही जीत के साथ हुई थी. लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकियों का परफॉर्मेंस फैंस के उम्मीद के मुताबिक बेहद निराशाजनक था. इस टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन समेत कई विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं.
लेकिन, IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों में अगर ये विदेशी खिलाड़ी टीम में हिस्सा नहीं लेते हैं, तो सभी टीमों को झटका लगेगा. हालांकि इसके बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) की टीम एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन तैयार कर सकती है. जो टीम को मैच जिताने में मदद कर सकें. बिना विदेशी खिलाड़ियों के किस तरह हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन.
ऐसी हो सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) की प्लेइंग 11
नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेल्डन जैक्शन,पवन नेगी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, कमलेश नगरकोटी, शिवम मावी.