रणजी ट्रॉफी में कोहली का गरजा बल्ला, गेंदबाजों की पिटाई करते हुए ठोक डाले 746 रन, अब टीम इंडिया में बरपाएंगे कहर
Published - 30 Jan 2023, 12:50 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज़ 9 फरवरी से होने वाला है. जिसकी मेज़बानी 6 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत करने जा रहा है. श्रृंखला का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. जिसकी तैयारियां अपने चरम पर हैं. इसी कड़ी में भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी में कोहली (Kohli) ने अपनी बल्लेबाज़ी से कहर बरपाया है. उन्होंने 746 रन बनाकर भौकाल मचा दिया है.
रणजी ट्रॉफी में जमकर बोला Kohli का बल्ला
पंजाब में जन्में 34 वर्षीय तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) का बल्ला पिछला कुछ समय से रणजी ट्रॉफी में जमकर बोल रहा है. उन्होंने इस सीज़न में खेले गए 6 मुकाबलों में 74.60 के ज़बरदस्त औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 746 रन ठोक डाले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले हैं. घरेलू क्रिकेट में तरुवर ने रनों का अंबार लगाया है. बता दें कि तरुवर ने पहले डोमेस्टिक क्रिकेट पंजाब के साथ खेलना शुरू किया था.
लेकिन जब उन्हें इतने मौके नहीं दिए गए तो वह फिर मिज़ोरम से खेलने लगे. मौजूदा रणजी सीज़न में भी वो मिज़ोरम की टीम का ही हिस्सा थे. इसके अलावा कोहली ने 2012-13 के रणजी ट्रॉफी सीज़न में भी झारखंड के खिलाफ सेमीफाइनल में तिहरा शतक जड़ा था.
विराट कोहली की अगुवाई में भी खेल चुका है यह दमदार खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने साल 2008 में अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को अंडर 19 विश्वकप का विजेता बनाया था. जिसका हिस्सा तरुवर कोहली भी थे. तरुवर ने उस विश्वकप में भी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की थी.
तरुवर ने 2008 के अंडर 19 विश्वकप में कुल 6 मुकाबले खेले थे. जिसमें उन्होंने 43.60 की ज़बरदस्त औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 218 रन बनाए थे. बता दें कि तन्मय श्रीवास्तव और विराट कोहली के बाद तरुवर (Taruwar Kohli) उस प्रतियोगिता में भारत के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. इसके अलावा कोहली आईपीएल भी खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है.
Tagged:
Virat Kohli Ranji trophy Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS 2023 Taruwar Kohli Ranji Trophy 2022-23 ind vs aus