भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट से उभरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में केएल की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। इतना ही नहीं उनके हाथों में टीम की कमान भी सौंपी गई है।
एशिया कप 2022 और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिहाज से केएल राहुल (KL Rahul) वापसी भारतीय क्रिकेट और समर्थकों के लिए राहत की बात है। लेकिन साथ ही इस दिग्गज खिलाड़ी की मौजूदगी कई युवा खिलाड़ियों के करियर का बंटा धार भी कर सकती है। इस लेख के जरिए हम आपको 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।
1. ईशान किशन
बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को केएल राहुल (KL Rahul) का सबसे माकूल विकल्प माना जाता है। इस बात की गवाही उनके आंकड़े और खेलने का तरीका देता है हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप की शृंखला में इस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
लेकिन इसके बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 सीरीज में ईशान की जगह क्रमश: ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव से पारी का आगाज करवाया गया। जिम्बाब्वे दौरे पर सभी को उम्मीद थी कि ईशान अपने जौहर फिर बिखेरते हुए नजर आएंगे। लेकिन केएल राहुल की वापसी के बाद अब ये मुमकिन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।