केएल राहुल की वापसी के बाद इन 3 खिलाड़ियों के अरमानों पर फिरा पानी, करियर का हो सकता है बंटाधार

Published - 14 Aug 2022, 10:35 AM

KL Rahul - Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट से उभरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में केएल की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। इतना ही नहीं उनके हाथों में टीम की कमान भी सौंपी गई है।

एशिया कप 2022 और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिहाज से केएल राहुल (KL Rahul) वापसी भारतीय क्रिकेट और समर्थकों के लिए राहत की बात है। लेकिन साथ ही इस दिग्गज खिलाड़ी की मौजूदगी कई युवा खिलाड़ियों के करियर का बंटा धार भी कर सकती है। इस लेख के जरिए हम आपको 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।

1. ईशान किशन

fans reaction after ishan kishan ignored in 4th t20I against west indies

बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को केएल राहुल (KL Rahul) का सबसे माकूल विकल्प माना जाता है। इस बात की गवाही उनके आंकड़े और खेलने का तरीका देता है हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप की शृंखला में इस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

लेकिन इसके बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 सीरीज में ईशान की जगह क्रमश: ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव से पारी का आगाज करवाया गया। जिम्बाब्वे दौरे पर सभी को उम्मीद थी कि ईशान अपने जौहर फिर बिखेरते हुए नजर आएंगे। लेकिन केएल राहुल की वापसी के बाद अब ये मुमकिन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

2. राहुल त्रिपाठी

No description available.

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने का दावा ठोका है। केएल राहुल की वापसी से पहले इस दौरे पर राहुल के डेब्यू के आसार पुख्ता माने जा रहे थे। लेकिन अब केएल के आने के बाद टॉप ऑर्डर बल्लेबाज का रिक्त स्थान भर चुका है। ऐसे में अब त्रिपाठी को मौका मिलना बेहद मुश्किल है।

क्योंकि शुभमन गिल, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा उनसे रेस में काफी आगे हैं। युवा बल्लेबाज को शानदार लय में होने के बवाजूद पदार्पण का मौका नहीं मिल पा रहा है। इससे पहले उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम में शामिल किया गया था, जहां से वे बिना कोई मैच खेले वापिस आ गए थे।

3. ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम इंडिया का भविष्य माना जाता है। साल 2021 के आईपीएल और इसके बाद विजय हजारे में लगातार 4 शतक जड़ने के बाद इस खिलाड़ी ने दिग्गजों की जगह लेने का दमखम दिखाया था। लेकिन नैशनल टीम से बुलावा आने के बाद भी गायकवाड़ नियमित मौकों के अभाव में गुम हो गए हैं।

केएल राहुल (KL Rahul) जब टीम के साथ नहीं जुड़े थे तो 50 ओवर की इस सीरीज में ऋतुराज को शिखर धवन के जोड़ीदार के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन अब जब केएल आ गए है तो शायद इस युवा बल्लेबाज को प्लेइंग एलेवन में जगह पाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ सकता है। लिहाजा केएल की वापसी गायकवाड़ के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Rahul Tripathi ZIM vs IND kl rahul ISHAN KISHAN Indian National Cricket team team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.