IPL 2021: केएल राहुल के अलावा इन दो खिलाड़ियों ने भी लगाया है अपने जन्मदिन पर अर्धशतक
Published - 03 Jun 2021, 04:00 AM

Table of Contents
कल 18 अप्रैल को आईपीएल (IPL) के नए सत्र का 11 वां मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया. जिसमें दिल्ली ने बाजी मार ली. मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 195 रन बनाए जिसे दिल्ली ने बहुत आसानी से 18.2 ओवर में ही 198 रन बनाकर मैच जीत लिया. पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कप्तानी पारी खेलते हुए 61 रन बनाए. उनका जन्मदिन भी था. लेकिन, टीम उन्हें जीत का तोहफा नहीं दे सकी. आज हम आपकों बताएंगे कि दो और खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने जन्मदिन पर आईपीएल में पचासा जड़ चुके हैं.
1. माइक हसी (Michael Hussey, 27 मई, 2012)
27 मई 2012 का दिन, आईपीएल का फाइनल मैच और सामने थीं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Supr Kings) और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीमें. इस मैच में कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 190 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया. आपको बता दें कि 27 मई को ही पूर्व ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी माइकल हसी का जन्मदिन भी होता है. उन्होंने इस दिन अपने जन्मदिन का जश्न मनाते हुए टीम के लिए 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 54 रन बनाए थे. यह उनका 37वां जन्मदिन था. हालांकि टीम मैच नहीं जीत पाई और कोलकाता पहली बार आईपीएल का ख़िताब जीतने में कामयाब हो गई थी.
2. डेविड वार्नर (David Warner, 27 अक्टूबर, 2020)
पिछले साल की ही बात है. आईपीएल 2020 का 47 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabd) के बीच खेला जा रहा था. जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. हैदराबाद ने पिच का फायदा उठाते हुए 20 ओवर में ही 219 रन बना दिए. जिसमें कप्तान वार्नर के 66 और सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के धमाकेदार 87 रन शामिल थे. यह मैच डेविड वार्नर के जन्मदिन 27 अक्टूबर को ही खेला जा रहा था. टीम ने कप्तान डेविड को 34 वें जन्मदिन पर जीत का तोहफा देते हुए मैच को 88 रनों से जीत लिया था.
3. केएल राहुल (KL Rahul, 18 अप्रैल, 2021)
आईपीएल के 14 वें संस्करण का 11 वां मैच कल 18 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. दिल्ली ने कल टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. वैसे कल पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का 27 वां जन्मदिन भी था और उन्होंने इस बात का जश्न मनाते हुए 51 गेंदों में ही 2 छक्कों और 7 चौकों के साथ 61 रन जड़ दिए और टीम का स्कोर पहुंच गया 195 तक. लेकिन गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में नाकामयाब रहे और कप्तान को जीत का तोहफा नहीं नसीब हो सका.
Tagged:
आईपीएल 2021 केएल राहुल डेविड वार्नर माइकल हसी