KL Rahul TR-ICC T20 WC 2022- IND vs PAK 2022

KL Rahul: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में महा मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. ऐसे में पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा.

जिसके जवाब में भारतीय टीम के लिए पारी का आगाज़ करने के लिए आए केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा, टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलवा पाए. टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल दूसरे ओवर में ही बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स उनसे अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए KL Rahul

KL Rahul

आपको बता दें कि भारतीय पारी का आगाज़ करने आए केएल राहुल पारी के दूसरे ओवर में नसीम शाह की गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. दरअसल, नसीम शाह के ओवर की पांचवी गेंद पर राहुल डिफेन्स करना चाहते थे. लेकिन गेंद उनके बल्ले से किनारा लेते हुए सीधा स्टंप्स में घुस गई. ऐसे में राहुल महज़ 4 रन बनाकर वापसी डग आउट में लौट गई.

जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर यूज़र्स केएल राहुल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वह उनसे काफी ज़्यादा नाराज़ हैं. राहुल अक्सर बड़े मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम होते हैं. उन्हें बड़े मैचों में ज़्यादातर जल्दी आउट होते हुए देखा गया है. जिसकी वजह से अब सोशल मीडिया पर यूज़र्स का गुस्सा उन पर जमकर फूटा है.

यहां देखें यूज़र्स के रिएक्शन