"शायद मुझे इस तरह के मैचों के लिए और पैसे मिलने चाहिए", रोमांचक जीत के बाद KL Rahul ने दिया अजीबो-गरीब बयान
Published - 19 May 2022, 04:21 AM

Table of Contents
KL Rahul: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को महज़ 2 रन से मात दी. जिसके बाद केकेआर का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना, एक सपना ही रह गया. कोलकाता आईपीएल 2022 से एलिमिनेट होनी वाली अब तीसरी टीम बन गई है. वहीं लखनऊ यह मैच जीतने के बाद ऑफिशियली प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. जिसके बाद टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ा बयान दिया है.
KL Rahul ने दिया बड़ा बयान
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मैच जीतने के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस तरह के मैचों के लिए अधिक पैसे मिलने चाहिए. राहुल (KL Rahul) ने कहा,
"मुझे शायद इस तरह के खेलों के लिए और अधिक राशि मिलनी चाहिए. हम इस सीजन में इस तरह के मैच से चूक गए थे. बहुत से ऐसे मैच नहीं हैं जो आखिरी गेंद तक गए हों, जीतने पर खुशी होती है. लेकिन हम आसानी से हारने वाले पक्ष में हो सकते थे और यह सोचकर घर वापस चले जाते कि हम कुछ खराब क्रिकेट के कारण हार गए."
डी कॉक की तारीफ में बांधे पुल
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्विंटलन डी कॉक ने केकेआर के खिलाफ इस मैच में नाबाद 140 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली है. जिसके चलते उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया है. वहीं टीम के कप्तान भी उनसे खुश हैं. राहुल ने डी कॉक को लेकर कहा,
"वह (डी कॉक) गेंद को बड़ी सफाई और क्रिस्प तरीके से स्ट्राइक कर रहे थे. कुछ खेलों में हमारी कमी यह थी कि जो लोग अच्छा खेल रहे थे. वे हमें गेम नहीं जिता रहे थे. 30 और 40 बनाने वाले खिलाड़ियों को हमारे लिए 80 और 90 रन बनाने थे, और ठीक यही उन्होंने किया."
"वह जल्द ही नीली जर्सी पहने हुए नज़र आएंगे"
कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान की भी जमकर तारीफ की है. मोहसिन ने इस सीज़न अपनी गज़ब की गेंदबाज़ी से सबका दिल जीता है. जिसके चलते भारतीय टीम में उनके चयन को लेकर भी चर्चा तेज़ हो गई है. इस कड़ी में राहुल ने भी उनको लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि मोहसिन जैसा जा रहे हैं, वह जल्द ही नीली जर्सी में नज़र आएंगे. केएल ने कहा,
"मोहसिन ने पिछले कुछ मैचों में हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उसके पास कौशल है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि उन स्किल्स का उपयोग कब करना है, इसका ज्ञान उन्हें बखूबी है. जिस तरह से वह जा रहे हैं वह जल्द ही नीली जर्सी पहने हुए नज़र आएंगे."
Tagged:
IPL 2022 kl rahul KL Rahul on mohsin khan LSG vs KKR 2022 LSG VS KKR